Badminton Asia Team Championships Final || भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, थाईलैंड को हराकर पहली बार जीता खिताब

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Badminton Asia Team Championships Final || पहली बार भारतीय महिला टीम ने एशियन चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पहला मौका है जब भारत की कोई टीम यह खिताब जीतने में कामयाब रही है। बैडमिंटन खेल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम ने खिताबी मुकाबले में थाईलैंड को 3-1 से मात दी।

इस खेल में भारत ने पहले दो मुकाबले जीतकर दमदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद थाईलैंड की टीम ने  2-2 से स्कोर बराबर कर दिया। चेम्पियनशिप के दौरान निर्णायक मुकाबले में 17 साल की अनमोल खरब ने खुद से ऊंची रैंक वाली खिलाड़ी को हराकर जीत तय की। भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भारतीय महिला टीम को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड के खिलाफ जीत दिलवाई । पहले एकल मुकाबले में सिंधु ने विश्व की 17वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी सुपानिदा कटेथोंग को 21-12, 21-12 से हरा कर इतिहास रच दिया। इसके बाद गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली की टीम डबल्स मुकाबला खेलने मैदान में उतरे।

उनका मुकाबला थाईलैंड की किटिठारकुल और प्रासजोंगजई से था। इस जोड़ी के खिलाफ उनका रिकॉर्ड 1-4 था। इसके बाजवूद इस जोड़ी ने रोमांचक मुकाबला 21-16 18-21 21-16 से अपने नाम किया। भारत की लीड अब तक 2-0 हो चुकी थी और उन्हें केवल एक और जीत की दरकार थी। इस जीत के लिए टीम को आखिरी मैच तक का इंतजार करना पड़ा।  इसके बाद एक बार फिर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अनमोल खरब के हिस्से आई। खरब वर्ल्ड रैंकिंग 427वें स्थान पर हैं। उन्होंने 45वें नंबर पर पॉर्नपिचा चोइकवोंग को 21-14,21-9 से मात दी। इसके साथ ही भारत ने 3-2 से यह खिताबी मुकाबला अपने नाम कर शानदार जीत हासिल की ।