यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली IAS अधिकारी का तबादला होने के संकट में पड़ी योगी सरकार, जानिए कौन है B Chandrakala

उत्तरप्रदेश में योगी की सरकार ने बीते दिन देरशाम को दो आईएएस अ​धिकारियों को तबादला करने के आदेश जारी किया। योगी की सरकार में खलबली  तब हुई जब आईएएस अ​धिकारी बी. चंद्रकला का तबादला किया गया।
 
यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली IAS अधिकारी का तबादला होने के संकट में पड़ी योगी सरकार, जानिए कौन है  B Chandrakala यूपी की ‘लेडी सिंघम’ कही जाने वाली IAS अधिकारी का तबादला होने के संकट में पड़ी योगी सरकार, जानिए कौन है  B Chandrakala

पत्रिका डिजिटल डेस्क : उत्तरप्रदेश में योगी सरकार (yogi government) ने बीते दिन देरशाम को दो आईएएस अ​धिकारियों (ias officers) को तबादला (Transfer) करने के आदेश जारी किया। योगी की सरकार में खलबली  तब हुई जब आईएएस अ​धिकारी बी. चंद्रकला (IAS B Chandrakala) का तबादला किया गया। जिस जिले से IAS B Chandrakala  का तबादला किया गया वहां के लोगों ने योगी सरकार के  ​खिलाफ रोष व्यक्त किया। क्योंकि आईएएस बी. चंद्रकला जिस भी जिले में जाती है। वहां के अपरा​धियों में धमाल मच जाता है। योगी सरकार की ओर से किया गए तबादलों में  आईएएस अनुराग यादव और आईएएस बी. चंद्रकला दोनों नाम हैं। IAS अनुराग को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही, आईएएस बी. चंद्रकला को महिला कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

IAS B Chandrakala कौन हैं? || IAS B Chandrakala

B. Chandrakala 2008 बैच आईएएस अधिकारी हैं। 2012 से 2017 तक वे उत्तर प्रदेश के पांच जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ) की डिप्टी कमिश्नर रही हैं। IASB Chandrakala ने अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उनके भाषणों के कारण लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे।  चन्द्रकला social media  पर भी काफी एक्टिव हुआ करती थीं और उनके ट्विटर में 882.1k एवं इंस्टाग्राम में 11.9k फॉलोअर्स हैं. हांलाकि कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय नहीं हैं. वहीं चन्द्रकला अपने कड़क अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं. उनके कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वे गलत काम करने के लिए अधिकारियों को डांट लगाते हुए दिखती हैं. इसके अलावा वह विवादों में भी रह चुकी हैं. वर्ष 2019 में एक अवैध खनन घोटाले के मामले में उनका नाम आया था. उस वक्त सीबीआई ने उनके घर पर छापा भी मारा था.

फोटो खिंचवाने पर कैद || IAS B Chandrakala

DGM रहते ही आईएएस बी. चंद्रकला के बयान से लोग लेडी सिंघम का नाम जानने लगे। 2016 में, आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला बुलंदशहर की डीएम थीं। 
 उस समय 18 साल के एक लड़के को बिना पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक करने के लिए जेल भेजा गया था। यह निर्णय मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।

Tags