IPL 2025 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली 5 टीमें, RCB लिस्ट में फिसड्डी; पंजाब किंग्स इतिहास रचने से चूकी

IPL 2025: आईपीएल (IPL) 2025 में सबसे ज्यादा छक्के (Sixes) लगाने का कारनामा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने किया है। इस टीम ने 17 मैचों में 173 सिक्स जमाकर सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पंजाब (Punjab) टीम इतिहास रचने से बस 6 छक्के दूर रह गई। अगर ये सिक्स और लगते, तो एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड बन जाता।

सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड अब भी बरकरार

अब तक के आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के नाम है। SRH ने आईपीएल 2024 में 178 सिक्स मारे थे। पंजाब किंग्स इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब थी लेकिन चूक गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 मैचों में लगाए 152 छक्के

इस सीजन में दूसरे नंबर पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम, जिसने सिर्फ 14 मैचों में 152 सिक्स ठोके। हालांकि, LSG की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई और उसे प्लेऑफ में मौका नहीं मिल पाया।

राजस्थान रॉयल्स भी सिक्स में पीछे नहीं रही

तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) रही, जिसने 14 मैचों में 146 छक्के जड़ दिए। हालांकि, उनका सफर भी लीग राउंड तक ही सीमित रहा। टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी (Batting) जरूर की लेकिन नतीजे पक्ष में नहीं रहे।

मुंबई इंडियंस पहुंची क्वालीफायर-2 तक

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 16 मैचों में 142 सिक्स लगाए और क्वालीफायर-2 तक पहुंचने में कामयाब रही। लेकिन वहां उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। छक्कों की इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) पांचवें स्थान पर रही। टीम ने 17 मुकाबलों में 125 सिक्स मारे। पिछले सीजनों की तुलना में RCB का प्रदर्शन इस बार थोड़ा कमजोर (Weak) रहा।