Aaj Ka Rashifal 18 July 2024 | परिवार में मांगलिक कार्य के बनेंगे योग, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, पढ़ें राशिफल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Aaj Ka Rashifal 18 July 2024 | नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 18 जुलाई का वीरवार है। हिंदू धर्म में वीरवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा-अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आ रही समस्याओं को बातचीत कर सुलझाएं। व्यापार-कारोबार कर रहे लोगों को अपने कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिस कारण आप योजनायों का अधिक फायदा नहीं उठा पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में काम की व्यस्तता रहेगी। जिस कारण आप अपने परिवार को समय नहीं दे पाएंगे और परेशान रहेंगे।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आज के दिन किसी भी तरह का निर्णय भावनाओं में आकर ना लें। परिवार के सदस्यों से आपको पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आपको प्रसन्नता मिलेगी। आपकी जीवन में चल रही समस्याएं भी दूर होती दिख रही हैं। नौकरीपेशा लोगों को अपने दफ्तर में उच्च-अधिकरियों से सोच-विचार कर बात करनी होगी। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक लाभ देने वाला होगा।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। व्यापार-कारोबार कर रहे लोग यदि नया बिजनेस करना चाहते हैं तो अभी कुछ समय रुक कर ही शुरू करें। आपको अपने सहयोगी से मन की बातें कहने का अवसर मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आपके ऊपर काम का प्रेशर भी रह सकता है। आप अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करेंगे और आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। व्यर्थ के लड़ाई-झगड़े से बचें।मकर

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनावयुक्त रहेगा। पारिवारिक समस्या का समाधान होगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। यदि आप किसी परिजन से धन उधार लेना चाहते हैं तो आपको आसानी से मिल जाएगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों की आज कारोबार से जुड़ा हर फैसला सोच-समझ कर लें। संतान के करियर से जुड़े निर्णय आप विचार-विमर्श करके ही लें।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घुमने का प्लान बना सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। लंबे समय से यदि आप किसी काम की वजह से परेशान चल रहे थे तो वह काम अब पूर्ण होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आप अपने घर में पूजा-पाठ अथवा किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। यात्रा करते समय आप अपनी वस्तुओं की सुरक्षा करें। आपका आप प्रोपर्टी आती खरीदना शुभ रहेगा। अपनी सेहत कि ओर ध्यान दें। नौकरीपेशा लोगों को आज कार्यक्षेत्र सोच- समझ कर कार्य करना होगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को मुनाफा हो सकता है।

विज्ञापन