Aaj Ka Rashifal 01 April 2021: क्लिक कर जानिए आज का अपना राशिफल, देखिए किस तरह रहेगा आपका आज का दिन

मेष (ARIES) : आज किसी खास करीबी से मिलकर व्यवसाय संबंधी विषय पर चर्चा कर सकते हैं समय आपके अनुकूल है शीघ्र ही निर्णय लें। शाम के समय किसी कजिन के यहां परिवार के साथ मांगलिक कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं। जेबकतरों से सावधान रहें।

वृष (TAURUS) : कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है धैर्य बनाए रखें, कार्यों को निष्ठापूर्वक करते रहें। दाम्पत्य जीवन में सुधार आएगा। संतान पक्ष से खुशी मिलेगी सुरक्षा विभाग से जुड़े कर्माचारियों को सरकार द्वारा कुछ लाभ का पद प्राप्त हो सकता है।

मिथुन (GEMINI) : कला एवं सहित्य के मेल से विशेष उपलब्धि मिलेगी। सार्वजनिक मंच से आपके कार्यों की सराहना की जाएगी। संतान की सफलता से माता-पिता गौरवान्वित महसूस करेंगे परिवार में कोई सदस्य आपकी तरक्की से ईर्ष्या-द्वेष की भावना रख सकता है।

Related Posts

कर्क (CANCER) : नए रोजगार में कुछ जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आप कार्यों को निष्ठापूर्वक करते रहें, समाधान शीघ्र हो जाएगा। मजदूर वर्ग को किसी अजनबी से आवश्यक एवं जरुरत की वस्तुएं दान स्वरुप में मिल सकती हैं।

सिंह (LEO) : अध्ययनरत युवा को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। साक्षात्कार के उत्तम योग बन रहे हैं। घर में किसी सदस्य के वैवाहिक मामलों में आपका निर्णय सर्वोपरि रहेगा। माता के शरीरिक स्वास्थ्य में सुधार आएगा। धैर्य बनाए रखें।

कन्या (VIRGO) : राजकीय सेवा से जुड़े कर्मचारी को किसी वरिष्ठ उच्चाधिकारी द्वारा नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। कार्यों के प्रति उत्साह बढ़ेगा। बाहनादि से सावधानी बरतें चोट लगने की आशंका बन सकती है। प्रेमी-युगल आगामी समय में शादी के बंधन में बंध सकते हैं

तुला (LIBRA) : आज प्रापर्टी से सबन्धित कोई कार्य सफल हो सकता है। बच्चों की किसी समस्या को हल करने आपका सहयोग सकारात्मक रहेगा। वित्तीय संबंधी मामलों में लेन-देन करते समय सावधानी बरतंे, छोटी सी गलती बड़ी समस्या का कारण बन सकती है।

वृश्चिक (SCORPIO) : परिवार में किसी सदस्य के नकारात्मक व्यवहार से पूरा माहौल खराब हो सकता है। मानसिक शान्ति के िलए धार्मिक स्थल पर कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें। शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखे लापरवाही न करें।

धनु (SAGITTARIUS) : कारोबार में किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से अच्छा आर्डर मिलने की संभावना है अतः आलस्य व लापरवाही न करें। आज घर की व्यवस्था एवं सुधार संबंधी कार्यों के लिए मजदूर से बात हो सकती है। वाहनादि चलाते समय सावधान रहें।

मकर (CAPRICORN) : जीवन में सबकुछ होते हुए भी खालीपन जैसा महसूस होगा। अपने ऊपर नकारात्मक विचार हावी न होने दें। स्वयं को व्यस्त रखें। शाम के समय कुछ समय कुछ समय धार्मिक स्थलों पर अवश्य बिताएं। चोर-उचक्कों से सावधान रहें।

कुम्भ (AQUARIUS) :  महिलाएं घर की छोटी-छोटी बातों को पड़ोसियों से शेयर न करें और न ही घर के कार्यकर्ता वरिष्ठ सदस्यों के पास पहुंचाएं बेहतर होगा आपस में ही सुलझाएं। बदलते मौसम में शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेदिक औषधी का इस्तेमाल करें। 

मीन (PISCES) :  कार्यस्थल पर आपके द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय सकारात्मक रहेंगे। व्यावसायिक पार्टियों के साथ किसी विषय पर मतभेद उत्पन्न हो सकता है। आय के साधन बढ़ेंगे किन्तु खर्च की अधिकता रहेगी। माता के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हो रहा है।

Related Posts