Chamba Pangi News || पारंपरिक परिधान पहनकर चैहणी सुरंग की मांग लेकर दिल्ली रवाना हुआ पंगवाल समूदाय
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News || चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी के 150 लोग पारंपरिक परिधान पहनकर चैहणी सुरंग की मांग लेकर दिल्ली रवाना हो चुके हैं। शनिवार को पांगी से ये लोग वाया कुल्लू होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी से चैहणी सुरंग की मांग को लेकर मिलेंगे। यदि उनकी मांग को लेकर केंद्र सरकार ने त्वज्जो दी तो सरकार का आभार जताया जाएगा। यदि उनकी मांग को अनसुना किया गया तो वह मंत्री के कार्यालय के बाहर शांति पूर्ण तरीसे धरने पर बैठ जाएंगे। यह बात पंगवाल एकता मंच के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कही। क्योंकि इसी मंच की अगुवाई में पंगवाल समुदाय के लोग दिल्ली केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए रवाना हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पांगी के लिए चैहणी सुरंग की मांग पिछले कई सालों से हो रही है। चुनाव के दौरान इस मांग को पूरा करने के आश्वासन तो दिए जाते हैं। लेकिन चुनाव के बाद कोई भी इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करता। यही कारण है कि आज तक यह सुरंग नहीं बन पाई है। चुराह के देवीकोठी से यह सुरंग सीधे पांगी की मिंधल में जाकर निकलेगी। सात किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण से पांगी घाटी जिला मुख्यालय से 12 महीने जुड़ी रहेगी ।