Waqf Board Amendment Bill 2025 Passed: लोकसभा (Lok Sabha) में लंबी चर्चा और बहस के बाद वक्फ (Waqf) संशोधन बिल 2025 पारित कर दिया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी, जबकि केंद्रीय मंत्री (Union Minister) अमित शाह ने सदन में बिल के समर्थन में अपनी बात रखी।
अमित शाह (Amit Shah) ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की संपत्ति का पूरा जिक्र किया हुआ है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी अवैध (Illegal) निर्माण किया गया। हालांकि, उन्होंने किसी स्थान का नाम नहीं लिया, वहीं माना जा रहा है कि उनका इशारा शिमला (Shimla) के संजौली (Sanjauli) मस्जिद की तरफ था। दरअसल, पिछले साल सितंबर में संजौली मस्जिद (Sanjauli Masjid) को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद कोर्ट (Court) ने इसके अवैध निर्माण (Illegal Construction) को गिराने के आदेश दिए थे।
संजौली मस्जिद (Sanjauli Masjid) को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ। जब यह सामने आया कि इसके तीन मंजिलें अवैध रूप से बनाई गई हैं। कोर्ट (Court) ने इस निर्माण को हटाने का आदेश दिया, लेकिन यह काम रुक-रुक कर किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड (Waqf Board) का दावा है कि यह मस्जिद आजादी (Independence) से पहले की है और उनकी जमीन पर बनी है। दूसरी ओर, मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) का कहना है कि यह मस्जिद सरकारी जमीन (Government Land) पर बनाई गई है। शिमला (Shimla) में 70 बीघा जमीन (Land) पर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) का मालिकाना हक है। इसमें संजौली (Sanjauli), छोटा शिमला (Chhota Shimla), लक्कड़ बाजार (Lakkar Bazaar), बैम्लोई (Bamloi), ताराहाल (Tarahal), बालूगंज (Baluganj) और लोअर बाजार (Lower Bazaar) जैसे इलाके शामिल हैं।