हिमाचल: शातिरों ने पैसे दोगुने करने का लालच देकर डॉक्टर से लूटे 20 लाख रूपये, जानिए पूरा मामला
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राजधानी शिमला (Capital Shimla) में शातिर चारों ने एक डॉक्टर को ही अपना शिकार बना लिया हुआ है। चिकित्सक इंटरनेट पर एक एप्लीकेशन (octor an application on the internet) के माध्यम से अपने पैसे दोगुना करने के लालच में आ गया और 20 लाख गंवा बैठा। अब मामला साइबर थाना में पहुंच गया है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
online application में लगाए थे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार शिमला में एक चिकित्सक ने (octor an application on the internet) ऑनलाइन एप्लीकेशन (online applicatio) पर पैसे लगाए थे। यह एप्लीकेशन लोगों के पैसे दोगुने करने का लालच देती है। इसी लालच में चिकित्सक भी आ गया और उसने दो लाख रुपए अपने और पत्नी के करीब 18 लाख रुपए दोगुने करने के इरादे से इस एप्लीकेशन में लगा दिए। लेकिन उसके बाद यह एप्लीकेश्न ही बंद हो गई। जिस पर चिकित्सक के 20 लाख रुपए डूब गए।
20 लाख लगाते ही बंद हो गई Application
ठगी का एहसास होने पर चिकित्सक ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस (Complaint Cyber Police) में की है। पुलिस को सौंपी शिकायत में चिकित्सक ने बताया कि वह इस एप्लीकेशन पर पिछले 2021 से पैसे लगा रहा था। कुछ माह बाद उसे पैसे वापस भी आने लगे थे। जिससे खुश होकर उसने एक ही बार में 20 लाख रुपए लगा दिए। लेकिन अचानक से उसके बाद एप्लीकेशन ने काम करना बंद कर दिया।
cyber police station में दर्ज हुआ मामला
साइबर पुलिस के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह नेगी (Superintendent Bhupendra Singh Negi) ने बताया कि इंटरनेट पर ऑनलाइन रजिस्टर टेलीग्राम बिटकॉइन (online register telegram bitcoin) बिनेंस से मिलती जुलती फर्जी एप्लीकेशन लोगों को लूटने का काम कर रही हैं। यह लोगों को पैसे डबल करने का लालच देती हैं और लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं। भूपेंद्र नेगी ने बताया कि इसी तरह से ऑनलाइन एप्लीकेशन (online application) पर पैसे दोगुने करने पर एक चिकित्सक ने 20 लाख रुपए निवेश कर दिए और वह ठगी का शिकार हो गए हैं। साइबर थाना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन