बड़ी उपलिब्ध || सुप्रीम कोर्ट के ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट बना हिमाचल का वंशज आजाद
न्यूज हाइलाइट्स
Vanshaj Azad || शिमला: हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट के अधिवक्ता Vanshaj Azad का चयन देश के जबसे बड़े कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट (Judicial Research Associate) के पद पर हुआ है।वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंशज की पढ़ाई प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला से शुरू हुई है। 12वीं तक पढ़ाई धर्मशाला से पूरी की हुई है।
उसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला से वकालत करने के बाद पांस साल का कोर्स किया हुआ है। वहीं एक साल तक हिमाचल प्रदेश के हाई कोर्ट में उन्होंने वकालत की हुई है। अब Vanshaj Azad का चयल सुप्रीम कोर्ट में ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट (Judicial Research Associate) के पद पर हुआ है। Vanshaj Azad ने मार्च में सुप्रीम कोर्ट का टेस्ट पास कर जून में फाइनल इंटरव्यू पास किया। अब वह आठ जुलाई को ज्यूडिशियल रिसर्च एसोसिएट का पदभार संभालेंगे।
विज्ञापन