हिमाचल में फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, दो दिनों तक बंद रहेगें शिक्षण संस्थान, जारी हुए आदेश

शिमला: Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने प्रदेश में आठ जिलों में बारिश को लेकर red alert जारी किया हुआ है। जारी अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से शिमला व मंडी के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज दो दिनों […]

हिमाचल में फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, दो दिनों तक बंद रहेगें शिक्षण संस्थान, जारी हुए आदेश

शिमला: Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने प्रदेश में आठ जिलों में बारिश को लेकर red alert जारी किया हुआ है। जारी अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से शिमला व मंडी के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज दो दिनों तक बंद करने के आदेश जारी किए हुए है। वहीं जिला बिलासपुर में 23 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है। शिमला, मंडी और बिलासपुर में डीसी ने आॅर्डर जारी कर दिए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिले को रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज रात भारी बारिश हो सकती है।  मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश भागों में मूसलाधार बारिश हुई। शिमला में भी कई क्षेत्रों में इससे घरों व सरकारी भवनों को खतरा पैदा हो गया है। शिमला के कोटशेरा कालेज के भवन पर भी संकट मंडरा रहा है।

शिमला में बीते 14 व 15 अगस्त को हुई बारिश ने तबाही मचाई थी।  शहर के समरहिल, फागली और कृष्णा नगर में भूस्खलन की घटनाओं में 27 लोग मारे गए थे। भूस्खलन से शिमला के कई स्थानों में अभी भी जनजीवन ठप है।  राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार शाम तक राज्य में दो नेशनल हाइवे समेत 344 सड़कें बंद हैं। मंडी जोन में 117, शिमला ज़ोन में 92, हमीरपुर ज़ोन में 75, कांगड़ा ज़ोन में 58 सड़कें अवरुद्ध हैं। मंडी जिला में एनएच-21 और कुल्लू में एनएच-305 भी बंद है। इसके अलावा 703 बिजली ट्रांसफार्मर भी खराब हैं। मंडी में सबसे ज्यादा 642 ट्रांसफार्मर बंद हैं। हमीरपुर में 41 और चम्बा में 13 ट्रांसफार्मर ठप हैं। मंडी में 91, शिमला में 12 और चंबा में एक पेयजल परियोजना ठप है। बीते 24 घण्टों में सुजानपुर टिहरा में सबसे ज्यादा 10 सेंटीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा नगरोटा सुरियाँ में 08, गुलेर में 06, नादौन में 05, नैना देवी में 04, ऊना, धर्मशाला व रामपुर में 03-03 सेंटीमीटर वर्षा हुई है।

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में भूस्खलन: शिमला में बारिश का रेड अलर्ट जारी, 23 और 24 को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में भूस्खलन: शिमला में बारिश का रेड अलर्ट जारी, 23 और 24 को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में भारी बारिश को लेकर शिमला सहित 10 जिलों को अलर्ट किया है। आगामी 25 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई है।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने से अगले तीन दिन व्यापक वर्षा होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 23 व 24 अगस्त को भारी वर्षा का ओरेंज और 25 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट जिन 10 जिलों के लिए जारी हुआ है, उनमें शिमला, चम्बा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलकुल, ऊना, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर शामिल हैं। इन जिलों में अगले 24 घण्टों के दौरान बाढ़ आने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन इन जिलों में भूस्खलन व पेड़ों के गिरने की आशंका जताई है और घरों से बाहर निकलते समय लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। लोगों व सेलानियों से अपील की गई है कि वे भूस्खलन संभावित इलाकों और नदी-नालों के तटों की तरफ न जाएं। 27 अगस्त तक राज्य में मौसम खराब रहेगा।

सुपर स्टोरी

Liquor License: शराब बेचने का ही नहीं शराब पीने का भी लगता है लाइसेंस, जानें क्या है लीकर के नियम Liquor License: शराब बेचने का ही नहीं शराब पीने का भी लगता है लाइसेंस, जानें क्या है लीकर के नियम
Liquor License: Liquor License: भारत में शराब को लेकर कई प्रकार के नियम और कानून लागू हैं। शराब बेचने से...
Traffic Challan : खुशखबरी: ट्रैफिक चालान पर नहीं लगेगा जुर्माना, सरकार ने की बड़ी घोषणा
Success Story: अलंकृता साक्षी बनी Google की सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मिला 60 लाख का पैकेज
Toll Tax Free: Nitin Gadkari के इस ऐलान बाद गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, अब नहीं होगा Toll Tax का चक्कर
RBI On HDFC Bank: HDFC बैंक ने स्कीम के नाम पर ग्रहाकों के साथ किया धोखा, अब RBI ने लिया बड़ा एक्शन
Driving Licence : ड्राइविंग लाइसेंस फ्री में बनाने का जबरदस्त तरीका, कुछ मिनट में मिलेगा आपका लाइसेंस
SBI Bank Scheme: SBI की इन 5 स्कीम से दूर होगी आपकी गरीबी, मात्र चार साल में लाखों के मालिक