हिमाचल की स्कूटी का UP के शामली में कर दिया चालान, जुर्माना राशि देख दंग रह गया मालिक
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हुआ है। जब से पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं उसके बाद लगातार पुलिस की ओर से अनोखे कारनामे भी किया जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक स्कूटी का चालान उत्तर प्रदेश के शामली में कर दिया गया है । इतना ही नहीं स्कूटी मालिक को ₹5000 का जुर्माना भी लगाया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक ऊना शहर के रहने वाले सिमरजीत सिंह को उसे समय फोन आया जब उनकी स्कूटी का अचानक उत्तर प्रदेश के शामली में चालान हो गया। चालान होने के बाद सिमरजीत सिंह को मोबाइल पर ₹5000 का स्कूटी चालान का मैसेज भी आ गया।
हालांकि चालान पर साफ तौर पर ट्रक की फोटो लगाई गई है लेकिन बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार ट्रक के नंबर की वजह स्कूटी का नंबर कैसे लगा दिया गया है । वही ऐसे भी हो सकता है कि ट्रक चालक में फर्जी नंबर प्लेट लगाई हो ताकि पुलिस से चालान होने से बच सके।