बड़ी उपलिब्ध: हिमाचल की दो बेटियां बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, परिवार में खुशी की लहर ।। Himachal Pradesh Public Service Commission
न्यूज हाइलाइट्स
धर्मशाला। Himachal Pradesh Public Service Commission (एचपीपीएससी) द्वारा 4 अक्तूबर, 2023 को परीक्षा परिणाम घोषित गया है। पुष्पा गुलरिया असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई है। पुष्पा के अनुसार उनकी सफलता के पीछे उनके पिता का नाम भीम सिंह गुलेरिया तथा माता का नाम बुद्धि देवी के साथ-साथ गुरुजनों का भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने राजकीय डिग्री महाविद्यालय करसोग से अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एमएससी एचपीयू शिमला से की है। उन्होंने नेट-जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
मंडी के गोड़न गांव की रहने वाली है पुष्पा
पुष्पा मंडी जिले के करसोग स्थित पांगना के गांव गोड़न की रहने वाली है। उसके पिता का नाम भीम सिंह गुलेरिया और माता का नाम बुद्धि देवी है। Himachal Pradesh Public Service Commission ने पुष्पा का चयन कॉलेज कैडर में बॉटनी की असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर किया है। आयोग ने बुधवार को परिणाम घोषित किया। पुष्पा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही पूरी की है। उसके बाद मेधावी छात्रा पुष्पा जब वर्ष 2016 में करसोग कॉलेज से बीएससी ;द्वितीय वर्षद्ध कर रही थी। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शोधार्थी हैं।
वहीं, शिल्पा गांव टीका बनी डाकघर योल कैंट निवासी ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता तिलक राज और गुरुजनों को दिया है। शिल्पा ने राजकीय डिग्री महाविद्यालय धर्मशाला से बीएससी की पढ़ाई की है और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएससी की है। उन्होंने सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
वर्तमान में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शोधार्थी हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने चयनित उम्मीदवारों और उनके पर्यवेक्षकों को बधाई दी। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के डीन प्रो. सुनील कुमार और प्लांट साइंसेज विभाग के प्रमुख डॉ. सचिन उपमन्यु ने दोनों चयनित शोधार्थियों को बधाई दी है।
विज्ञापन