Himachal News || हिमाचल में HRTC बसों में सफर हुआ आसान, सुक्खू सरकार ने खुले पैसे देने का झंझट किया खत्म, अब ऐसे मिलेगा टिकट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News || हिमाचल प्रदेश में अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करना बेहद आसान हो गया है। जहां पूरा देश डिजिटल इंडिया की ओर रुख कर रहा है वहीं हिमाचल प्रदेश की सरकारी बसें भी आप डिजिटल होती जा रही है। इसको लेकर अब यात्रियों को एचआरटीसी बसों में सफर के दौरान खुले पैसे देने की आवश्यकता नहीं होगी ना ही उन्हें इस परेशानी से जूझना पड़ेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में कार्य कर रही प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जबरदस्त सुविधा प्रदेश के लोगों के लिए मुहैया करवाई जा रही है। जिसके माध्यम से अब यात्री बस में टिकट ऑनलाइन खरीदने की सुविधा भरपूर ले सकेगा ।

यात्री एचआरटीसी बस में फोन पे, गूगल पे, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड उपयोग करके अपना टिकट अपने गंतव्य तक ले सकता है। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नहीं एचआरटीसी बसों में यह सुविधा लागू कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अब इस सुविधा को पूरे प्रदेश में लागू करेंगे और HRTC के लिए नई मशीन खरीदी जा रही है यात्री एक टच स्क्रीन ई-टिकटिंग मशीन से सभी प्रकार के कार्ड और मोबाइल वॉलेट से किराया ले सकेंगे। इसके लिए, निगम प्रबंधन ने डिपो आरएम को कोड भी भेजा है। ये मशीनें राजधानी शिमला के लोकल डिपो और तारादेवी में पहुंच गई हैं। 10 दिन में तारोदवी डिपो के लग्जरी बस सेक्सन में यह सुविधा शुरू होगी।

पालमपुर और धर्मशाला डिपो में सुविधा मिलेगी

परिचालकों को टिकट का भुगतान करने का तरीका सिखाया जा रहा है। इन दो डिपुओं की प्रतिक्रियाओं को पहले निगम देखेगा। यह देखा जाएगा कि कोई समस्या तो नहीं आ रही है। इसके बाद पालमपुर और धर्मशाला डिपो में इस सेवा का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा।

नई मशीन कार्ड पढ़ेगी

HRTC प्रबंधन ने कहा कि नई मशीनें कार्ड को पढ़ेंगे। इसके अलावा, आप ऑनलाइन किराया भी ले सकेंगे। इस पर हिमाचल पथ परिवहन निगम पिछले कुछ समय से काम कर रहा है। यह किराया सीधे निगम के खाते में जाएगा। इसका डाटा तैयार करने का रिकॉर्ड रखा जाएगा। कम्पनी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस सुविधा को जल्द ही शुरू किया जाएगा।