Himachal News || हिमाचल में HRTC बस सड़क हादसे की शिकार, चार लोगों की मौत; तीन गंभीर रूप से घायल
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (capital Shimla) के दायरे में आने वाले जुब्बल तहसील के कुड़डू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही एक HRTC बस सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में अभी तक चाल लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। हादस आज सुबह करीब छह बजे का बताया जा रहा है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बस रोहडू डिपो की बताई जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया एजैंसी ANI के अनुसार HRTC बस सुबह करीब छह बजे कुडडू से गिल्टाड़ी गांव (Giltadi Village) की ओर जा रही थी। इस दौरान बस में चालक व परिचालक समेत सात लोग सवार थे। हादसा उस समय पेश आया जब HRTC बस कुड़डू से करीब पांच किलोमीटर पहाड़ी के पास पहुंची तो अचानक गहरी खाई में जा गिरी हुई है। बस एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा रूकी हुई है। हादसे के बाद दो की माैके पर ही मौत हो गई। वहीं दो ने अस्पताल में दम तोड़ा हुआ है। वहीं तीन रोड़डू अस्प्ताल में उपचाराधीन है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने हादसे की पुष्टी की है।