Himachal Road Accident News || हिमाचल के मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौ*त

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Road Accident News ||  मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले कटौला बजौरा सड़क मार्ग (Kataula Bajaura Road) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक जीप गहरी खाई में जा गिरी है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा आज सुबह यानि शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जीप कुल्लू से मंडी की ओर जा रही थी।

हादसे उस समय पेश आया जब जीप कटौला से करीब 6 किलोमीटर दूर टिहरी नामक स्थान पर पहुंची तो वहां पर हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में जीप सड़क से करीब 5000 मीटर गहरी खाई में लुढ़की हुई है। उधर हादसे के बाद पुलिस थाना पधर की टीम मोके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीये लोगों की मदद से गहरी खाई से मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया हुआ है।  जीप पंजाब से खोआ पनीर छोडऩे कुल्लू मनाली गई थी। मंडी की ओर लौटने पर यह हादसा हुआ। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई  है।