पांगी: जिला चंबा (Chamba) के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) की कुमार पंचायत (Kumar Panchayat) के कुकडोलू गांव में हिमखंड आया हुआ । गांव में अचानक आए ग्लेशियर (Glacier) की चपेट में तीन लोग आ गए। इनमें से दो ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन एक व्यक्ति ग्लेशियर के साथ करीब सौ मीटर तक बह गया। जैसे ही आसपास के गांव (Village) वासियों को इस घटना की जानकारी मिली, सभी ने एकजुट होकर राहत कार्य शुरू किया और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को बचा लिया गया।
ग्लेशियर से मकान को भी नुकसान
ग्लेशियर की चपेट में आने से गांव में एक दो मंजिला मकान की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहां पर रहने वाले परिवार को अन्य घर में शिफ्ट कर लिया गया है। पंचायत के उपप्रधान मान सिंह ने बताया कि घर में रहने वाले परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट (Shift) कर दिया गया। हादसे में घायल व्यक्ति की एक टांग पूरी तरह से टूट गई है। कुमार पंचायत (Kumar Panchayat) में इस समय लगभग चार फीट (Four Feet) बर्फबारी हो चुकी है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। इसी कारण घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुकडोलू गांव के पास एक नाले (Stream) में दोपहर करीब 12 बजे अचानक बर्फीला तूफान आया। जिसने तीन लोगों और एक मकान की छत को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय ये तीनों लोग अपने घरों से कुछ दूरी पर जुकारू पर्व (Jukaru Festival) मनाने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ग्लेशियर की चपेट में आ गए। दो लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना के बाद आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी (Raman Gharsangi) ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पूरे गांव को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होते ही घायल व्यक्ति को किलाड़ अस्पताल (Killar Hospital) पहुंचाने के लिए रेस्क्यू किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने घाटी के लोगों से अपील की है कि भारी बर्फबारी (Snowfall) के दौरान बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें।