Chamba Pangi News : पांगी (चंबा)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में जन आक्रोश देखने को मिला। घाटी के 19 पंचायतों से आए सैकड़ों लोग एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान किलाड़ बाजार सुबह 11 बजे तक पूरी तरह बंद रहा। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाई। होटल, ढाबे, दूध, ब्रेड, सब्जी और अन्य रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहीं। स्थानीय लोगों ने इस बंद को समर्थन देकर यह संदेश दिया कि आतंकवाद किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शनकारियों ने किलाड़ बस स्टैंड से रामलीला मैदान तक रोष रैली निकाली। इस रैली में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा और विरोध के नारे लिखे हुए बैनर लेकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के दौरान “भारत माता की जय”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद हाय-हाय” जैसे नारों से किलाड़ की गलियां गूंज उठीं।
रामलीला मैदान में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकी घटनाओं की कड़ी निंदा की। इसके बाद एक मशाल जुलूस भी निकाला गया, जो कि शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और जनमानस को एकजुट करने का प्रतीक था। स्थानीय युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली छात्रों ने भी इस प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने मांग की कि शहीदों के परिवारों को उचित मुआवजा और सम्मान दिया जाए तथा सीमाओं पर सुरक्षा और अधिक मजबूत की जाए।

पांगी घाटी जैसे दुर्गम और शांत क्षेत्र में भी इस तरह की सक्रियता यह दिखाती है कि देश के कोने-कोने में लोग राष्ट्रीय सुरक्षा और देशभक्ति को लेकर कितने सजग हैं।
यह रोष रैली और बंद केवल विरोध का माध्यम नहीं, बल्कि यह भी एक संदेश था कि आतंकवाद का कोई धर्म, जाति या क्षेत्र नहीं होता और इसके खिलाफ पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।