Chamba Pangi News: पांगी में बेटों ने मनाया 100 साल के पिता का जन्मदिन, पूरी प्रजा मंडल को दी दावत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत लूज में तीन बेटों ने अपने पिता का 100वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हुए प्रेम सिंह भन्तवान 5 सितंबर को 100 वर्ष के पूरे हो चुके हैं । इस खुशी पर परिवार के सदस्यों ने पूरे गांव को दावत दी हुई है। परिवार ने बड़े धूमधाम से बुजुर्ग का 100वां जन्मदिन मनाया हुआ है।  वही समाज में एक संदेश देते हुए सभी ने मंगल की कामना की है।

5 सितंबर 2024 को प्रेम सिंह भन्तवान100 वर्ष के पूरे हो चुके हैं। वहीं पांगी घाटी में वारिष्ठ मतदाता के श्रेणी में होने के बावजूद भी चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचते है। 100वां जन्मदिन के मौके पर परिवार के सदस्यों ने इस खुशी को पूरे गांव वासियों के बीच बांटा हुआ है। 100 वर्षीय प्रेम सिंह भन्तवान के तीन बेटे वह एक बेटी है । सबसे बड़ा बेटा मानसिंह भारतीय सेवा से रिटायर्ड हुए हैं । वहीं दूसरा बेटा धर्म सिंह कला अध्यापक के पद से रिटायर्ड हुआ है । 

जबकि सबसे छोटा बेटा बहादुर सिंह मौजूदा समय में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात है। 100 वर्षीय प्रेम सिंह भन्तवान स्वयं स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड हुए हैं। परिवार के सदस्यों ने अनोखी मिसाल पेश कर समाज को एक अनोखा संदेश दिया हुआ है। प्रेम सिंह भन्तवान का 100वां जन्मदिन परिवार के सदस्यों ने प्रजामंडल को दावत देकर बड़े खुशी से मनाया हुआ है । 5 सितंबर को पूरे गांव वासियों को दावत देकर केक सेरेमनी का आयोजन किया गया । इस शुभ अवसर पर परिवार के सदस्यों ने गांव वासियों समेत अपने दूर दराज के रिश्तेदारों को भी निमंत्रण दिया हुआ था। इस जन्मदिन को ऐसे मनाया मानो गांव में कोई शादी समारोह चला है।

यहां देखे वीडियो

विज्ञापन