सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन (District Solan of Himachal Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक महिला खड्ड में बह गई है। उधर हादसे के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया हुआ है। फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बद्दी के सेंसीवाला खड्ड में एक महिला के बहने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि महिला अपनी कार में सवार होकर उक्त खड्ड को पार कर रही थी। महिला कार समेत खड्ड में बाह गई है। कार मिल गई है लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया है। प्शुक्रवार को प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में 28 अगस्त तक बुरा मौसम रहेगा, लेकिन बारिश कम होगी।