Himachal News: मंडी: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में आई भीषण आपदा का असर अब भी बना हुआ है। गोहर के स्यांज इलाके से लापता हुई एक परिवार की नौ साल की मासूम बच्ची कनिका (Kanika) का शव कांडापतन (Kandapatan) क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया हुआ है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले में अब तक कुल 15 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है, और 28 लोग अब भी लापता (Missing) बताए जा रहे हैं।
इस दर्दनाक हादसे में सबसे ज्यादा असर करसोग (Karsog), जंजैहली (Janjehli) और गोहर (Gohar) इलाकों में देखने को मिला है। करसोग में एक, जंजैहली में आठ और गोहर में छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अभी भी गोहर उपमंडल में 8, जंजैहली में 18 और करसोग में 2 लोग लापता हैं। राहत और बचाव (Relief and Rescue) का काम जारी है, लेकिन हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाए हैं।
सिराज (Seraj) विधानसभा क्षेत्र में दूरसंचार (Telecommunication) की सुविधा पूरी तरह ठप हो जाने के कारण प्रशासन को भी लापता लोगों की सटीक जानकारी जुटाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। नेटवर्क (Network) ना होने के चलते ग्रामीणों तक राहत सामग्री और मदद पहुंचाना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।
उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने थुनाग (Thunag) के एसडीएम को आदेश दिया है कि युद्ध स्तर (War-footing) पर राहत कार्य (Relief work) और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जाए। प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी लापता व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा सके।