Snowfall in Himachal: हिमाचल में इस दिन तक खराब रहेगा मौसम, पांगी किलाड़ में एक इंच ताजा हिमपात
Tue, 4 Feb 2025
Snowfall in Himachal: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार देरशाम शाम से बर्फबारी शुरू हुई है। खबर लिख जाने तक मुख्यालय किलाड़ में एक इंच तक बर्फबारी हो गई है। वहीं उपरले क्षेत्रों में पांच इंज तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं किलाड़ से विभिन्न रूटों पर गई एचआरटीसी बसें भी प्रबंधक की ओर से वापिस बुला ली गई है। घाटी के उपरले क्षेत्रों में कुमार, चसग, हुडान, सुराल, सुराल भटौर व शुण में पांच इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने अचानक ली करवट के बाद पूरे प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। वहीं देरशाम तक अटल टनल रोहतांग और लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। प्रशासन ने पर्यटकों और आम नागरिकों से इन इलाकों में यात्रा करने से बचने की अपील की है। यह मौसम बदलते हुए दृश्य पर्यटकों के लिए खुशी का कारण है, लेकिन किसानों और बागवानों के लिए राहत की उम्मीद बनकर आया है। पिछले कुछ समय से सूखा चल रहा था, अब बर्फबारी के कारण उनके चेहरे पर भी राहत की मुस्कान है। राजधानी शिमला में मंगलवार बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में 5, 8 और 9 फरवरी को बर्फबारी और हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे किसानों को राहत मिल सकती है। शिमला, कांगड़ा, चंबा, मंडी, सिरमौर, और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।