हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में मंगलवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंच गई है। पुलिस ने स्थानीये लोगों की मदद से मृतकों के शवों को अपने कब्जे […]
सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में मंगलवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंच गई है। पुलिस ने स्थानीये लोगों की मदद से मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों की दुःखद मौत की खबर सामने आई हैजबकि दो अन्य घायल हुए हैं, जिनमें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
जरवा जुनेली के समीप ऑल्टो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी मृतकों की पहचान नरियाराम, मनीषा देवी और दुर्मा देवी के रूप में हुई है. इन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि जबकि विमला देवी और संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। उधर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।