Himachal Accident News: सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर (Sirmaur district of Himachal Pradesh) के दायरे में आने वाले पांवटा साहिब (Paonta Sahib) स्थित नारीवाला में देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गए पुलिस ने दोनों लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ते हुए मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है।
मृतकों की पहचान विष्णु प्रताप सिंह(42 ) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव कुरेली डॉ. धिराना तहसील गोसाई जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश और रितेश खरवार(28) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव जोटाना जाहनी तहसील जखनिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उधर हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर (DSP Manvendra Thakur) ने बताया कि पुलिस ने हादसे के जांच के कारण शुरू कर दी हुई है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक सड़क किनारे खड़े दो मजदूरों को टक्कर मार दी इस हादसे के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है वहीं हादसे में घायल हुए दोनों मजदूरों को जब उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा है तो वहां पर दोनों कमरे तक घोषित कर दिया