Himachal News || गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौके पर दर्दनाक मौत्, तीन गंभीर रूप से घायल
car-fell-into-ditch-in-sirmaur-two-youths-died/
Himachal News || सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बीते दिन देररात को एक कार गहरी खाई में गिरी हुई है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। तीनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया हुआ है। जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बार परिजनों को सौंप दिया हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, 28 वर्षीय प्रदीप कुमार नामक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया और दूसरे युवक 22 वर्षीय अजय चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पांचों युवक पांवटा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मनीष कुमार (29 साल) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पुरुवाला पांवटा साहिब, अनीश कुमार (26 साल) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब, सौरव चौधरी (22 साल) पुत्र रघुवीर सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब के रूप में हुई है।