Himachal News Hindi || शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले उपनगर संजौली की रहने वाली एक युवती उसे समय हैरान हुई जब बैंक की ओर से उनके घर पर साढे तीन लाख रुपए का लोन का नोटिस भेजा गया। युवती बैंक द्वारा भेजे गए इस नोटिस को देखकर हैरान रह गई जब युवती द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई तो पता चला कि शतिरों द्वारा युवती के नाम पर साढे तीन लाख रुपए का लोन लिया हुआ है। युवती ने इस संबंध में पुलिस थाना संजौली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला और धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया हुआ है । युवती का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई में रहती थी और उसे दौरान शातिरों के हाथ में उनका नया डेविड और एटीएम कार्ड लग गया। बैंक से लिंक मोबाइल नंबर गुम होने के कारण युवती के पास कोई मेसिज तक नहीं आया।
जिस पर कर्रवाही करते हुए पुलिस ने शातिर लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। युवती का डेविड कार्ड पर साढ़े तीन लाख रूपये का लोन लिया हुआ है। राजधानी शिमला की संजौली की रहने वाली युवती 3 साल पहले मुंबई में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी । युवती का कहना है कि वह मुंबई में एक किराए के घर पर रहती थी वर्ष 2021 में युवती ने नया डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड के लिए बैंक में आवेदन किया था। डेबिट कार्ड युवती के मुंबई वाले पत्ते पर आना था। लेकिन कुछ समय बाद लॉकडाउन लगने के बाद युवती नौकरी छोड़कर मुंबई से वापस अपने घर शिमला आग गई ।
इसी बीच उसकी शादी हो गई इस दौरान युवती का डेबिट कार्ड मुंबई के घर में डिलीवर हुआ। इसके बाद डेबिट कार्ड पर साढ़े तीन लख रुपए का लोन ले लिया लेकिन काफी समय तक बैंक की किस्त जमा ना होने के कारण बैंक के अधिकारियों द्वारा युवती के शिमला वाले पत्ते पर नोटिस जारी कर दिया । नोटिस देखकर युवती के परिवार वाले हैरान रह गए । युवती द्वारा पुलिस थाना संजौली में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यक्रम शुरू कर दी है