skip to content

Himachal Road Accident: पिकअप और बाईक में जोरदार टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

​Himachal Road Accident:  शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​​शिमला के कोटखाई के दायरे में आने वाले कोकूनाले में एक बाईक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे  में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बिते दिन देररात को पेश आया हुआ है। हादसे में बार दोनों युवकों को लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया जहां पर दोनों के मृत घाे​षित कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 64बी-2408 कोकूनाला से कोटखाई की ओर जा रही थी। इसी दौरान कोकूनाला पेट्रोल पंप के पास कोटखाई की ओर से आ रही बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में पिकअप चालक प्रदीप ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को कोटखाई अस्पताल ले गया।

जहां दोनों को डाक्टर ने मृत घो​षित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव बोकानीकलां, तहसील कताही, जिला मोतीहारी बिहार के रमेश ठाकुर (29) और संजय शर्मा (30) के रूप में हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।