Shimla Road Accident: कार वाले की ‘गलती’ और 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रक, सामने आया हादसे का हैरान करने वाला VIDEO
Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में RT ऑफिस के निकट एक दर्दनाक घटना हुई। वीरवार शाम डाक विभाग के ट्रक ने रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO-Shimla) के दफ्तर के निकट सड़क पर पार्क कार चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न केवल ड्राइवर ने कार को बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया […]
Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में RT ऑफिस के निकट एक दर्दनाक घटना हुई। वीरवार शाम डाक विभाग के ट्रक ने रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO-Shimla) के दफ्तर के निकट सड़क पर पार्क कार चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न केवल ड्राइवर ने कार को बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया था, बल्कि निजी कार में सामान भरा जा रहा था, जैसे किसी पिकअप में। डाक विभाग का ट्रक अचानक कार से बाहर लटक रही पाइप से टकरा गया। बाद में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गिर गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Shimla में RTO के नजदीक सड़क पर ऑल्टो ड्राइवर की गलत पार्किंग के चलते डाक विभाग का ट्रक हादसे का शिकार हो गया. कार में किसी पिक अप की तरह सामान भरा जा रहा था और फिर कार ड्राइवर की गलती का खामियाजा ट्रक ड्राइवर को भुगतना पड़ा. #shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/Ao4rnWuV0a
— Ankush Dobhal?? (@DobhalAnkush) September 15, 2023