नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आपदा में कर रही है कांग्रेस दुर्भावना से काम, सिर्फ़ अपने चहेते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लग रही मशीनें 

शिमला: Leader of Opposition Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपदा के इस संवेदनशील मौक़े पर भी राजनैतिक दुर्भावना से काम कर रही है। फ़ील्ड में तैनात अधिकारियों को सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आपदा में राहत के लिए किए जा रहे काम को सिर्फ़ कांग्रेसी […]

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आपदा में कर रही है कांग्रेस दुर्भावना से काम, सिर्फ़ अपने चहेते कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की लग रही मशीनें 

शिमला: Leader of Opposition Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपदा के इस संवेदनशील मौक़े पर भी राजनैतिक दुर्भावना से काम कर रही है। फ़ील्ड में तैनात अधिकारियों को सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आपदा में राहत के लिए किए जा रहे काम को सिर्फ़ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ही दिये जाए। आम लोग, बीजेपी और अन्य पार्टी से जुड़े लोगों को इस आपदा में किसी प्रकार का काम नहीं दिया जाए। सरकार की इस दुर्भावना की वजह से राहत बचाव का काम गति नहीं पकड़ रहा है। जिसका ख़ामियाज़ा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। सरकार आपदा में अपना-पराया करने की यह राजनीति बंद करे और सिर्फ़ आपदा राहत और जल्दी से जल्दी सड़कें खोलने पर ध्यान दें।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस आपदा में जहां सरकार का काम जल्दी से जल्दी सड़के बहाल करना था, उस जगह पर वह अपना पराया कर रही है। सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आपदा में किसी भी काम में सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले लोगों को ही दिया जाए। इस आपदा से निपटने में ज़्यादा से ज़्यादा श्रम शक्ति और मशीनरी की आवश्यकता है लेकिन सरकार का निर्देश इससे उल्टा है कि आम लोगों समेत बीजेपी और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को कोई काम न दिए जाने के कारण और न ही उनकी मशीनें लगाई जाए। इस कारण सड़कें खोलने की रफ़्तार धीमी हुई है और लोग मजबूर होकर चंदा इकट्ठा करके प्राइवेट मशीनें लगवाकर सड़कें खुलवा रहे हैं। आपदा के मौक़े पर इस तरह का रवैया बहुत ही अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि अब बातें करने का नहीं काम करने का समय है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब 100 किलोमीटर में इक-दो मशीनें लगाने से काम नहीं चलेगा। अब  सड़कें खोलने का काम युद्ध स्तर पर हो। जिस गति से इस समय सरकार काम कर रही है, उस हिसाब से सभी सड़कें खोलने में कई महीनें लग जाएंगे। उन्होंने कहा अगर स्थानीय लोग ने चंदा इकट्ठा करके अपनी सड़कें सही करेंगे तो फिर सरकार क्या कर रही है। जब आम आदमी को सड़क सही करने के लिए मशीनें मिल रही हैं तो सरकार इन मशीनों को काम पर क्यों नहीं लगा रही है। क्यों सिर्फ़ चुनिंदा लोगों को ही काम दिया जा रहा है जबकि इस समय बिना अपना पराया किए सड़कें खोलने को प्राथमिकता देनी थी। सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि जो लोग कहते हैं कि केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया, वह ये बताएं कि केंद्र द्वारा चार किश्तों में  करोड़ आपदा राहत के लिए भेजे गये 754 करोड़ रुपये क्या हैं। केंद्र द्वारा सीआरएफ़ के तहत सड़कों की मरम्मत के लिए दिये गए 400 करोड़ रुपये क्या हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस महीने केंद्र सरकार द्वारा दिये गये  2700 क्या हैं। केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत आपदा प्रभावितों को 6000घरों की मंज़ूरी दिये जाना क्या है। उन्होंने कहा कि आपदा में लोगों तक जो पहुंचा है, वह केंद्र द्वारा भेजा गया है। राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने आपदा प्रभावितों को क्या दिया है।

यह भी पढ़ें ||  Anganwadi Worker Vacancy: हिमाचल की 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली भर्ती; ऐसे करें आवेदन

सुपर स्टोरी

Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Emergency fund : मुसीबत में पैसों की कमी से परेशान न हों, जानिए गोल्ड लोन, एडवांस सैलरी लोन और अन्य...
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट
Best FD Rates : 1 साल की FD पर होगी बंपर कमाई, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, चेक करें लिस्ट
HAS Oshon Sharma : कौन हैं हिमाचल की लेडी HAS ओशिन शर्मा?, जिसे पहले DC ने भेजा नोटिस फिर सरकार ने किया तबादला
PNB Bank : PNB के ग्राहकों को एक अक्टूबर से लगेगा बड़ा झटका, 5 बड़े नियमों में होगा बदलाव
RBI New Guideline: RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की बड़ी गाइडलाइन, जान ले नहीं तो होगा पछतावा