skip to content

Himachal HRTC Bus Accident News: शिमला में एचआरटसी की बस पलटी, हादसे में 12 लोग घायल, 35 लोग थे सवार

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal HRTC Bus Accident News शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी  ​शिमला के दायरे में आने वाले चौपाल-नेरवा सड़क मार्ग पर एक एचआरटीसी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। हादस आज सुबह का बताया जा रहा है। हादसे में करीब 12 लोगों घायल हुए है। हादसे के दौरान बस में करीब 35 लोग सवार बताये जा रहे है। जिनमें से फिलहाल लगभग 12 लोगों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ठियोग भेज दिया गया है। बाकी सब सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नही आई है। सभी घायल खतरे से बाहर है। उधर हादसे के बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाब कार्या शुरू कर दिया हुआ है।बताया जा रहा है कि बस सड़क के बीचों-बीच पलट गई है।जिससे बस में सवार या​त्रियों को चोटें आई हुई है।

हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बस का नंबर HP-03-B-6127 शिमला से जा रहा था। इस बस में ड्राइवर प्रदीप कुमार और कंडक्टर प्रवीण के साथ कई सवारियां थीं। सैंज के पास, बस अनियंत्रित होकर सड़क से निकल गई। इसमें कई यात्रियों को चोट लगी है, जो अभी भी इलाज कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर शेर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस घटना की उत्पत्ति खोज रही है। मामले में बस सवार लोगों से और देखने वालों से पूछताछ की जा रही है।