Himachal Hindi News || हिमाचल में राशन कार्ड E-KYC मामले में बड़ी अपडेट, इन्हें मिली राहत
Himachal Hindi News || धर्मशाला। हिमाचल में राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) करवाने की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले तिथि 31 अक्टूबर 2023 थी। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति (civil supplies) एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग के तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की (e-KYC) ई-केवाईसी करवाने की तिथि […]
Himachal Hindi News || धर्मशाला। हिमाचल में राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) करवाने की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले तिथि 31 अक्टूबर 2023 थी। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति (civil supplies) एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभाग के तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड की (e-KYC) ई-केवाईसी करवाने की तिथि 30 नवंबर, 2023 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ता अपना व अपने परिवार के सदस्यों का e-KYC करवाने से वंचित रह गए थे। विभाग द्वारा ऐसे लोगों की सुविधा के लिए e-KYC प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए e-KYC के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि तथा लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुरूप हो, इसके दृष्टिगत जिला में e-KYC की प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे e-KYC की प्रक्रिया को सयमबद्ध पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।