SMC Teachers News: हिमाचल के SMC अध्यापकों के लिए खुशखबरी, सुक्खू सरकार ने हर महीने की तनख्वाह में की बढ़ोतरी, अब मिलेगा इतनी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल
SMC Teachers News: शिमला: हिमाचल प्रदेश के तमाम SMC शिक्षकों को के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक राहत वाली खबर दी गई है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2555 SMC शिक्षकों के वेतन में प्रदेश सरकार की ओर से ₹2000 की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर […]
SMC Teachers News: शिमला: हिमाचल प्रदेश के तमाम SMC शिक्षकों को के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक राहत वाली खबर दी गई है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2555 SMC शिक्षकों के वेतन में प्रदेश सरकार की ओर से ₹2000 की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना दी जारी कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे SMC शिक्षक पिछले कई सालों से प्रदेश सरकार से पॉलिसी बनाने की मांग उठा रहे हैं।
SMC Teachers News: लेकिन सरकारें बदलती रही लेकिन अभी तक SMC अध्यापकों के लिए कोई स्थाई नीति नहीं बनाई गई है। लेकिन अब प्रदेश सरकार की ओर से SMC अध्यापकों के लिए एक राहत वाली खबर दी हुई है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) की बजट घोषणा की शिक्षा विभाग (education Department) ने अधिसूचना (notification) जारी कर दी हुई है। 1 अप्रैल 2023 से शिक्षकों के वेतन में ₹2000 बढ़ा दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में SMC के माध्यम से नियुक्त प्रवक्ताओं को अब 14,978 रुपये की जगह 16,978 रुपये वेतन मिलेगा। डीपीई और TGT 14,978 की जगह 16,978 रुपये, सीएंडवी को 11,609 की जगह 13,609 और जेबीटी को 9,362 की जगह 11,362 रुपये वेतन मिलेगा।
शिाक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचनाइस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है गौरतलाब है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में SMC शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी का ₹2000 न मिलने के कारण शिक्षकों में काफी रोष था। हिमाचल प्रदेश एमसी शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार द्वारा घोषणा के 6 माह बाद भी वेतन में 2000 के बढ़ोतरी नहीं की गई थी। शिक्षा संघ का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के (Chief Minister) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को SMC शिक्षकों के वेतन में ₹2000 की वृद्धि करने की घोषणा की थी लेकिन 6 माह का समय बीत जाने के बाद भी शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
लेकिन आप प्रदेश सरकार की ओर से तमाम SMC अध्यापकों (SMC teachers) के लिए राहत भरी खबर दी हुई है। हालांकि आपको बता दें कि पिछले कई सालों SMC अध्यापक स्थाई नीति बनाने को लेकर भी मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों (tribal areas) व दुर्गम इलाकों में सेवाएं दे रहे हैं SMC अध्यापकों की तनख्वाह में इस बढ़ोतरी से एक राहत भरी सांस ली हुई।