Himachal News || एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हुआ 34 वर्षीय व्यक्ति, ऐसे मिली पुलिस को सफलता
Himachal News || शिमला। नशाखोरों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक तस्कर को एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली के तहत स्पेशल सैल-1 शिमला की टीम गश्त के दौरान चलौंठी बाईपास पर लंबीधार में मौजूद थी। वहां पर 34 […]
Himachal News || शिमला। नशाखोरों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक तस्कर को एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली के तहत स्पेशल सैल-1 शिमला की टीम गश्त के दौरान चलौंठी बाईपास पर लंबीधार में मौजूद थी। वहां पर 34 वर्षीय जयपाल पुत्र रतन चंद निवासी गांव दिंगुली डाकघर किंगल तहसील कुमारसैन जिला शिमला को तलाशी के लिए रोका गया। इस दौरान उसके कब्जे से 1.007 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
Tags:
सुपर स्टोरी
RBI On HDFC Bank: HDFC बैंक ने स्कीम के नाम पर ग्रहाकों के साथ किया धोखा, अब RBI ने लिया बड़ा एक्शन
RBI On HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC Bank (HDFC Bank) के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उस...