Himachal News: चंबा: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) जिले में चिट्टे (Heroin) के साथ गिरफ्तार किए गए पटवारी (Patwari) राजेश कुमार को राजस्व विभाग (Revenue Department) ने निलंबित कर दिया है। राजेश कुमार जोकि जिला चंबा के रजेरा (Rajera) का रहने वाला है। उन्हें 7.31 ग्राम चिट्टे (Heroin) के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में विभाग ने सेंट्रल सिविल सर्विसेज क्लासिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील 1965 (Central Civil Services Classification, Control & Appeal 1965) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपी पुलिस (Police) की हिरासत (Custody) में है और इस मामले की जांच (Investigation) जारी है।
पुलिस थाना (Police Station) गगल (Gaggal) के अंतर्गत आने वाले सराह मार्ग (Sarah Road) पर पुलिस ने चंबा (Chamba) के दो युवकों को 7.31 ग्राम चिट्टे (Heroin) के साथ पकड़ा था। जांच में सामने आया कि इनमें से एक युवक राजेश कुमार जो राजस्व विभाग (Revenue Department) में पटवारी (Patwari) के पद पर तैनात था। और इस नशे के इस धंधे में शामिल है। जैसे ही यह खबर राजस्व विभाग तक पहुंची, विभाग ने त्वरित कार्रवाई (Immediate Action) करते हुए आरोपी को निलंबित (Suspended) कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी वर्ष 2019 में पटवारी (Patwari) के पद पर भर्ती (Recruitment) हुआ था। उपायुक्त (Deputy Commissioner) चंबा (Chamba) मुकेश रेपसवाल (Mukesh Repaswal) ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी अदालत (Court) से दोषी (Guilty) साबित होता है, तो उसे सरकारी सेवा (Government Job) से पूरी तरह बर्खास्त (Termination) किया जा सकता है।