skip to content

Chamba Pangi News: पांगी में 21 बीटों में से 18 बीटों के लिए वन मित्र का परिणाम जारी, इन्हे मिली सफलता

Chamba Pangi News फोटो: PGDP

Chamba Pangi News: पांगी: वन मंडल पानी के तहत 21 बीटों के लिए हुई वन मित्र भर्ती का परिणाम शनिवार को विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है जिसमें 18 वित्तू को ने वन मी मिले हुए हैं जबकि पूर्ति वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले बंबल व पंगू के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया था। इसके अलावा आजोग बीट के लिए कोई भी अभ्यर्थी ग्राउंड क्लियर नहीं कर पाया। जिस कारण इन बीटों में वन मित्र नहीं मिले है।

इस तरह से है परिणाम:
वन मंडल पांगी के तहत हुई वन मित्र भर्ती में 7 लड़कियां और 11 लड़कों का चयन हुआ है जिसमें

वन मंडल किलाड़
पुर्थी रेंजरेशमा शौर बीट, रविना पुर्थी बीट, अनिता कुलाल बीट, युवराज रेई बीट
साच रेंजरवीना मिंधल, राजेश साच, सुनिता हिलौर, भरत भूषण कबण, अंकित कुठ
किलाड़ रेंजराजीव कुमार ​बीट , पुनम सुराल बीट, सौरव करयूनी बीट, रोहित फिंडरू बीट, सोमराज पुंटो बीट, संजीव कुमार बिंद्रवणी बीट, जगदीश कुमार प्रेंग्रा बीट , कवीता कुमार लूज, जतिन कुमारी धरवास बीट
Next Story