अभी-अभीहिमाचल

हिमाचल में कल से खराब होगा मौसम || Regional News Bulletin 05 January 2025 || पढ़ें दिन की 10 बड़ी खबरें

Regional News Bulletin 05 January 2025 ||  पत्रिका डिजिटल डेस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा है की जनजातिय क्षेत्र काजा में दो मेगावाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है इसका उद्देश्य क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित और सुचारू बनाना है उन्हें आज शिमला में बताया कि कुछ ही महीना में एक […]
हिमाचल में कल से खराब होगा मौसम || Regional News Bulletin 05 January 2025 || पढ़ें दिन की 10 बड़ी खबरें
Regional News Bulletin
हाइलाइट्स
  • आईजीएमसी, टांडा और नेरचौक में थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनों आबंटितः मुख्यमंत्री
  • परासिटामोल औषधि के उत्पादन के लिए एक स्वदेशी तकनीक : प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह
  • 2 करोड़ 27 लख रुपए खर्च हुए भवन का ​शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
  • युवाओं को रोजगार के नए अफसर उपलब्ध : बाली
  • भाजपा ने  9 जिलों में अध्यक्ष आज सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए
  • अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में वर्षा की संभावना
  • कांगड़ा जिला के बैजनाथ में आयोजित होगा पूर्ण राज्य दिवस
  • भारत मंडपम में 6 दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव

Regional News Bulletin 05 January 2025 ||  पत्रिका डिजिटल डेस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा है की जनजातिय क्षेत्र काजा में दो मेगावाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है इसका उद्देश्य क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुनिश्चित और सुचारू बनाना है उन्हें आज शिमला में बताया कि कुछ ही महीना में एक मेगावाट अवर बैट्री स्टोरेज को भी इस प्लांट में जोड़कर इसे पूर्ण रूप से स्थापित कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने के लिए सोलर पावर का अधिक से अधिक दोहन करने का प्रयास कर रही है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि वर्ष 2026-27 तक प्रदेश में 50000 उपभोक्ताओं के घरों पर रोक-टोक सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके लिए अभी तक 4400 आवेदन मिले हैं इसके अलावा राज्य सरकार मांग के आधार पर अलग-अलग क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खर्चों को नियंत्रित करने सहित विद्युत सब्सिडी और स्टाफ का युक्तिकरण किया जा रहा है ।

आईजीएमसी, टांडा और नेरचौक में थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनों आबंटितः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार ने थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनों की खरीद के लिए 85 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिन्हें आईजीएमसी शिमला, टांडा चिकित्सा महाविद्यालय और नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थ्री टेस्ला एमआरआई मशीन एक अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण है। इन मशीनों के स्थापित होने से सटीक और गहन विश्लेषण की आवश्यकता वाले चिकित्सा मामलों में सहायता मिलेगी तथा बीमारियों का उपचार किया जा सकेगा, जिससे मरीजों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए आगामी समय में प्रदेश सरकार 1500 करोड़ रुपये के निवेश से स्वास्थ्य संस्थानों को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस करेगी। वर्तमान में राज्य के 9.5 लाख लोग बेहतर उपचार सुविधा के लिए प्रदेश से बाहर का रूख करते हैं, जिससे सकल घरेलु उत्पाद की 1350 करोड़ रुपये की क्षति हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों के साथ सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उन्नत चिकित्सा उपकरण स्थापित करने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सेमी ऑटोमेटिक लेबोरेटरीज, अल्ट्रासाउंड मशीनों और आईसीयू सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके साथ सभी सिविल और जोनल अस्पतालों में पूरी तरह से स्वचालित ऑटो ऐनेलाईजर, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीनें और मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर शीघ्र ही स्थापित किए जाएंगे। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है, इनहाउस लैब की सुविधा से मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और डॉक्टर उनके रोग का निदान कर सकेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को हाशियें पर रखने के लिए पिछली भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में स्वास्थ्य प्रणाली पर बुरा असर पड़ा और सरकारी स्वास्थ्य संस्थान रेफरल अस्पताल बन गए। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों की मेहनत की कमाई और बहुमूल्य समय की बर्बादी हुई। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है और लोगों को शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

परासिटामोल औषधि के उत्पादन के लिए एक स्वदेशी तकनीक : प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद में बुखार कम करने और दर्द से राहत प्रदान करने में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली पेरासिटामोल औषधि के उत्पादन के लिए एक स्वदेशी तकनीक विकसित की है । यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग की स्थापना दिवस समारोह में दी। उन्होंने कहा कि इस नवाचार का उद्देश्य इस औषधि को बनाने के लिए आयात तत्वों पर निर्भरता कम करने और पेरासिटामोल के सी निर्माण में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है।

2 करोड़ 27 लख रुपए खर्च हुए भवन का ​शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज शिमला जिले के राजकीय कन्या विद्यालय जुबल के खेल छात्रावास भवन का उद्घाटन किया इस भवन के निर्माण पर 2 करोड़ 27 लख रुपए खर्च हुए इस भवन में छात्राओं को खेलों से जुड़ी अधिक बेहतर सुविधाएं मिल सके । रोहित ठाकुर ने कहा कि खेल छात्रावास के शुरू होने से स्थानीय खिलाड़ियों को घर द्वार पर ही राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा उन्होंने कहा कि सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर नए प्रयास किया जा रहे हैं।

युवाओं को रोजगार के नए अफसर उपलब्ध : बाली

पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष जीएस बाली ने कहा है कि युवाओं को रोजगार के नए अफसर उपलब्ध करवाना और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है कांगड़ा जिले के नगरोटा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार को और अधिक बढ़ावा देने के लिए राजीव गांधी स्टार्टअप योजना आरंभ किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलों के नियमित आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा ने  9 जिलों में अध्यक्ष आज सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए

प्रदेश भाजपा की 17 संघटनात्मक जिलों में से 16 जिलों में अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया चल रही है इन 16 जिलों में से 9 जिलों में अध्यक्ष आज सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए हैं। चंबा से धीरज नरयाल, पालमपुर से रागिनी रकवाल, देहरा से अजय खट्टा, कुल्लू से अमित सूद, सुंदरनगर से हीरा लाल, मंडी से निहाल चंद शर्मा, सोलन से रतन सिंह पाल, सिरमौर से धीरज गुप्ता और लाहौल स्पीति से रिंगजिन हरियाप्पा को अध्यक्ष चुना गया है। सुंदरनगर से अध्यक्ष बने हीरा लाल जिला मंडी के तहत आने वाले करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रह चुके हैं। इसी तरह रतन सिंह पाल जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से दो बार भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी चुनाव अधिकारी व सांसद राजीव भारद्वाज ने बताया कि सात जिलों में अध्यक्षों का चुनाव चल 6 जनवरी को होगा विपक्ष के नेता वह मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को बधाई दी है उन्हें उम्मीद जताई कि सभी जिला अध्यक्ष संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाएंगे।

अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में वर्षा की संभावना

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में आज मौसम साफ बना रहा और धूप खेलने से दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से चार से सात डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है हालांकि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोप के सक्रिय होने के चलते अगले 24 घंटे के दौरान ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई है

कांगड़ा जिला के बैजनाथ में आयोजित होगा पूर्ण राज्य दिवस

55 पूर्ण राज्य दिवस 25 जनवरी को कांगड़ा जिला के बैजनाथ में आयोजित किया जाएगा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को तैयारी करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं

भारत मंडपम में 6 दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव

नई दिल्ली के भारत मंडपम में 6 दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव चल रहा है वित्तीय सेवाएं विभाग और नाबार्ड संयुक्त रूप से इस महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं । इसके माध्यम से ग्रामीण भारतीय उद्यमिता की भावना और सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण भारत के उत्पादों को शहरी उपभोक्ताओं के समक्ष लाना है ग्रामीण भारत महोत्सव में गी टैग वाले उत्पादन जैविक उत्पादों महिला उद्यमियों और जनजातीय लोगों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

विज्ञापन