Regional News Bulletin 04 January 2025 || पत्रिका डिजिटल डेस्क हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला जिला के जुबल कोर्टखाई विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ 84 लख रुपए की लागत की चार विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें गुमा में निर्मित एचपीएमसी की स्टोर कोटखाई में मिनी सचिवालय भवन और टाइप टू पुलिस क्वार्टर का उद्घाटन जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में निर्मित होने वाले ट्रॉमा सेंटर के आधारशिला शामिल है । इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुमा एचपीएमसी का स्टोर और कोटखाई में मिनी सचिवालय भवन का निरीक्षण भी किया।
-नौतोड़ भूमि प्रस्ताव पर राजभवन ने कुछ आपत्तियां : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि नौतोड़ भूमि प्रस्ताव पर राजभवन ने कुछ आपत्तियां लगाई है। जिनका जवाब सरकार से मांगा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से अब तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं मिला है। राज्यपाल ने कहा कि वह नौतोड़ के खिलाफ नहीं है मगर हर कार्य नियमों के अनुसार किया जाएगा। इस बीच राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि यह विधायक 2 साल से राजभवन में लंबित है उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर राज्यपाल से कई बार मुलाकात कर चुके हैं राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्यपाल के किन्नौर दौरे के दौरान भी विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने मुलाकात कर इस प्रस्ताव को स्वीकृति देने की गुहार लगाई थी
-स्क्रैप नीति लागू करेगी
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में जल्द ही स्क्रैप नीति लागू करेगी शिमला में आज पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में स्क्रैप को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है और संबंधित अधिकारियों को हिट धारकों के साथ इस संबंध में चर्चा की जा रही है
-हिमाचल में हुए पानी आपूर्ति घोटाले से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करें सरकार
प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि योग में हुए पानी आपूर्ति के घोटाले में सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि एक साल पहले शुरू हुए घोटाले की सरकार को पहले तो भनक तक नहीं लगी और जब मामले से जुड़े लोगों ने ही पानी की सप्लाई पर सवाल उठाया तब भी सरकार ने चुपी रखी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में जितने भी लोग जुड़े हैं सभी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में दिखाई गई सुस्ती सरकार की नियत पर भी सवाल खड़े करती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में हुई पानी की इस तरह की सप्लाई की भी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
-हिमाचल में कल से खराब होगा मौसम
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सामान्य से चार से सात डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे लोगों को सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास हो रहा है मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शिमला में लगभग 19 साल बाद जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा 22 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले 30 जनवरी 2006 को अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अब तक के इतिहास में 3 जनवरी का दिन शिमला का सबसे गर्म दिन दर्ज हो गया है। हालांकि मौसम विभाग ने कल से प्रदेश में कल से मौसम खराब होने की अनुमान लगाया है। जिसका असर 6 जनवरी को व्यापक रूप से देखने को मिलेगा इस दौरान राज्य की ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
-66 करोड रुपए की धनराशि खर्च
ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र के पलिया गांव में प्रस्तावित बलक ड्रग पार्क के लिए पानी की व्यवस्था पर 66 करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी जल शक्ति विभाग के अनुसार यह कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा और इसमें पेयजल आपूर्ति के अलावा वर्षा जल संग्रहण कार्य शामिल होंगे। बलक ड्रग पार्क परियोजना को केंद्र सरकार के मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा बिजली सड़क और जिला पूर्ति योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। इस पार्क पर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा 2000 करोड रुपए का निवेश कर दवाइयां बनाई जाएगी। जिससे भारत को विदेशों से जरूरी दावों का आयात ना करना पड़े।