Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत पुर्थी के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को एक बार फिर बीएसएनएल के नेटवर्क बहाल के लिए चक्का जाम किया। यह चक्का जाम करीब 8 घंटे तक चला। सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने संसारी-कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर चक्का जाम किया हुआ था। उसके बाद आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी की ओर से मौके पर पहुंचकर लोगों को 15 दिनों का आश्वासन दिया हुआ है। ग्रामीणों की ओर से उप प्रधान विकेश कूुमार की अगुवाई में आवासीय आयुक्त पांगी से लिखित रूप से आश्वासन लिया हुआ है। यदि 15 दिनों के भीतर बीएसएनएल की सर्विस बहाल नहीं होती है तो ग्रामीणों की ओर से फिर से चक्का जाम किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की पुर्थी गांव के लोग पिछले काफी समय से बीएसएनएल के 2G टावर को बहाली की मांग कर रहे हैं। लेकिन चार दिन पहले किए गए चक्का-जाम के दौरान प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को 3 दिन का आश्वासन दिया गया था। लेकिन तीन दिन का समय बीत जाने के बाद सोमवार को एक बार फिर महिलाओं ने उप प्रधान विकेश कुमार की अगुवाई में एकजुट होकर उक्त मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। तकरीबन 8 घंटे तक चले इस चक्का-जाम को खुलवाने के लिए आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी को मौके पर पहुंचना पड़ा। आवासीय आयुक्त की ओर से ग्रामीणों को 15 दिनों का आश्वासन दिया गया है। 15 दिनों के भीतर पुर्थी पंचायत में बीएसएनएल का 2G टावर इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
ग्रामीणों में रूप सिंह, सुरेश कुमार, योग राज, पर्स राम, शिव नाथ, ठाकुर दास, केवल कृष्ण, ठाकुर दास, किशन ठाकुर, प्रेम लाल, चमन, टेक चंद, रमेश कुमार, गीता, अनु, मनीशा ठाकुर, गुड्डी देवी, सुलोचना, शांति देवी, कर्म देई, सुमित्रा व मीना कुमारी ने बताया कि बीएसएनएल का टावर निजी भूमि की बजाय सरकारी भूमि पर लगाया जाए जिससे भविष्य में भूमि का मालिक इसमें दखल अंदाजी ना करें। 15 साल पहले पुर्थी में लगाए गए बीएसएनएल के टावर के साथ भी ऐसा ही हुआ, कंपनी की ओर से जमीन मालिक को किराया न देने के कारण उसे उखाड़ना पड़ा। ऐसे में दोबारा से बीएसएनएल की ओर से टावर को निजी भूमि पर स्थापित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों को 15 दिनों का लिखित आश्वासन दिया हुआ है इस दौरान बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों से बात करके पुर्थी पंचायत में BSNL का टावर इंस्टॉल करवा दिया जाएगा। इस चक्का जाम की वजह से करीब 40 वाहन उक्त स्थान पर फंसे रहे। कुल्लू से पांगी व पांगी से कुल्लू रूट पर जाने वाली एचआरटीसी बसों पहिए भी उक्त स्थान पर फंसे रहे।