Rajya Sabha Election || हिमाचल में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ भाजपा ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा
न्यूज हाइलाइट्स
Rajya Sabha Election || Himachal Pradesh में राज्यसभा चुनाव अब दिलचस्प होता हुआ जा रहा है। प्रदेश में जहां कांग्रेस नले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन कम विधायक होने के बावजूद भाजपा इस चुनाव को खाली नहीं जाने दे रही है। कांग्रेस से भाजपा में आए हर्ष महाजन को विपक्षी दल का प्रत्याशी बनाया गया है। आज हर्ष महाजन ने नामांकन भरा हुआ है। विधानसभा में दलों के आधार पर, कांग्रेस सबसे अधिक 40 विधायक है, जबकि भाजपा 25 और तीन निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों ने कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की। भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करने के बाद राज्यसभा चुनाव दिलचस्प होगा।
BJP नेता हर्ष महाजन ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा. साल 2022 में हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी रह चुके हैं. महाजन के नामांकन भरने से कांग्रेस की परेशानी बढ़ चुकी है.
BJP नेता हर्ष महाजन ने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा. साल 2022 में हर्ष महाजन कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. हर्ष महाजन पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी रह चुके हैं. महाजन के नामांकन भरने से कांग्रेस की परेशानी बढ़ चुकी है.#RajyaSabhaElections pic.twitter.com/W1yMuKhxzh
— Ankush Dobhal?? (@DobhalAnkush) February 15, 2024