Loksabha election 2024 || हिमाचल में रानी के खिलाफ राजकुमार , कंगना रणौत के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह, देखिये उम्मीदवारों की सूची

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Loksabha election 2024 ||  नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।  मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी मुहर लग गई है। पार्टी की इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस की ताजा लिस्ट में गुजरात के लिए चार, हिमाचल प्रदेश के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए एक और ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

हिमाचल के मंडी सीट पर इस बार कांग्रेस ने मां की जगह बेटे को मौदान में उत्तारा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भाजापा की ओर से कंगना रंनौत को उम्मीदवार बनाया हुआ है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपने ब्यान में कहा था कि यदि कांग्रेस राजा भाई को टिकट देती है। तो मंडी से भाजपा की टीम पक्का है। क्योंकि कांगना का दवा  है कि कुछ दिनों बाद मंत्री विक्रमादित्य भाजपा में शामिल होने जा रहे है।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “हमने जो 2-3 नाम शॉर्टलिस्ट किए थे, उन पर चर्चा हुई है. हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि इस बार किसी युवा नेता को (मंडी से) मैदान में उतारा जाना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह के नाम पर सहमति हुई है, हालांकि इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अंतिम निर्णय लेंगे.

दूसरी ओर, अपने बेटे की उम्मीदवारी के बारे में बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी के लोग हमेशा उनके साथ रहे हैं. मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह इस सीट से तीन बार जीत चुकी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विक्रमादित्य के खिलाफ कंगना रनौत द्वारा की जा रही टिप्पणियों की परवाह नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी सीट जीती है.

Image credits ।। PG Dainik Patrika Live
Image credits ।। ANI