चेहणी सुरंग नाम पर फिर से गुमराह हो रही घाटी की जनता, कांग्रेस चेहणी सुरंग तो भाजपा देगी अपना विधानसभा क्षेत्र
पांगी: लोकसभा चावन के बीच एक बार फिर जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के लोगों की 40 साल पुरानी मांग चेहणी सुरंग एक बार फिर सुर्खियों में आई हुई है। हाल ही में घाटी के दौरे पर गए कांग्रेस प्रत्याशी व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) द्वारा चेहणी सुरंग का आश्वासन पांगी घाटी के लोगों को दिया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी विधानसभा चुनावों के दौरान भी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से अपने प्रत्याशी के पक्ष पर वोट मांगने के लिए चेहणी सुरंग के मुद्दे को उछाला गया था। लेकिन सरकार बनते ही उसे पर कोई अमल नहीं किया गया। वही एक बार फिर पांगी की जनता से चेहणी सुरंग के नाम पर वोट मांगे जा रहे है।
चॉपर के माध्यम से घाटी के मुख्यालय किलाड़ पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रामलीला मैदान किलाड़ में जनता को संबोधित करते हुए इस बात का आश्वासन दिया हुआ है कि यदि घाटी की जनता उनका समर्थन करती है तो चेहणी सुरंग के मुद्दे को अमलीजामा कांग्रेस सरकार की ओर से पहनाया जाएगा। गौरतलब है कि जब-जब चुनाव आते हैं तो राजनेता पांगी घाटी की भोली वाली जनता को गुमराह करके उनसे वोट मांगने का काम करते है। लेकिन चुनाव में विजेता होने के बाद क्षेत्र के उसे मुद्दे को दोबारा नहीं उठाया जाता है। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष पर लगातार वोट मांगने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता घाटी में सक्रिय हुए हैं । वहीं हाल ही में घाटी के दौरे पर गए भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने पांगी के लोगों को इस बात का आश्वासन दिया गया है कि अगले विधानसभा चुनावों तक पांगी का अपना विधानसभा क्षेत्र होगा। ताकि क्षेत्र के लोग अपना प्रतिनिधि चुन सके।
बड़ी हैरानी की बात है कि दोनों पार्टियों लोकसभा चुनावों के दौरान क्षेत्र के उन मुद्दों पर चर्चा कर रही है जिन मुद्दों पर पांगी घाटी के लोग पिछले 40 सालों से आवाज उठाते आए हुए हैं । लेकिन फिलहाल अभी तक कोई पूरी नहीं हुई है। इस बात से जाहिर है कि इस वर्ष में लोकसभा चुनावों के दौरान जनता को गुमराह करके वोट मांगने की प्रक्रिया पार्टियों द्वारा की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अटल टनल रोहतांग से पहले पांगी घाटी के चेहणी सुरंग की मांग चली हुई है लेकिन आज देखा जाए तो अटल टनल रोहतांग तैयार होकर जनता को समर्पित है । लेकिन चेहणी सुरंग की मांग फिलहाल चुनावी मुद्दों तक सीमित है। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने किन्नौर के रिकांगपिओ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए होली उतरला और चेहणी सुरंग के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पांगी घाटी की जनता को तीसा से जोड़ने के लिए चेहणी सुरंग पर कार्य किया जाएगा।
यहां देखे वीडियो