skip to content

पांगी के कुलाल स्कूल को किया जाएगा नोटिफाई, ​शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन: सुर​जीत भरमौरी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के तीन स्कूलों को डिनोटिफाई करने पर बच्चों को 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से हाल ही में पांगी के तीन स्कूलों को डिनोटिफाई किया हुआ है। जिनमें राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुलाल के के बच्चों को ​शिक्षा ग्रहण करने के लिए करीब 14 किलोमीटर का पैदल सफर कर मिंधल स्कूल आना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार व ​शिक्षा विभाग की ओर से जैसे ही अधिसूचना जारी  की गई तो कुलाल स्कूल में ​शिक्षा ग्रहण कर रहे 10 बच्चों को भी मिंधल स्कूल के लिए  ​शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं स्कूल में तैनात स्टाफ को अन्य स्कूलों के लिए भेज दिया गया है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत मिंधल के प्रधान भाग देई व यूवा कांग्रेस नेता सुरजीत भरमौरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा हुआ है। उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश के ​शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से आग्रह किया है कि पांगी की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए कुलाल स्कूल को नोटिफाई किया जाए। ताकि बच्चों को गर्मियों व सर्दियों के समय दिक्कतों का सामना न करना पड़ें। उन्होंने प्रदेश के मुख्या को आगवत करवाते हुए कहा  कि कुलाल स्कूल के बच्चों को तीन  ​ग्लेशियर से भरे नालों को पार करके मिंधल स्कूल पहुंचना पड़ता है। उन्हें मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री  से 10 छात्रों की संख्या बाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुलाल को पुनः नोटिफाइ करने का आश्वासन दिया हुआ है। और जल्द उसे नोटिफाई किया जाएगा।