पांगी:जम्मू से कटा पांगी घाटी, शवास नाले पर बने पुल पर भारी चट्टाने गिरने से क्षतिग्रस्त,
पांगी: जिला चंबा का जनजातीय क्षेत्र पांगी जम्मूकश्मीर से कटा हुआ है। जम्मू में इन दिनों श्रद्धालु पांगी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में दर्शनों को आ रहे है।लेकिन पांगी घाटी जम्मू से कट चुकी है। पांगी घाटी के प्रवेश द्वार संसारी नाला से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर शवास नाले पर बने पुल […]
पांगी: जिला चंबा का जनजातीय क्षेत्र पांगी जम्मूकश्मीर से कटा हुआ है। जम्मू में इन दिनों श्रद्धालु पांगी के ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर में दर्शनों को आ रहे है।लेकिन पांगी घाटी जम्मू से कट चुकी है। पांगी घाटी के प्रवेश द्वार संसारी नाला से महज 23 किलोमीटर की दूरी पर शवास नाले पर बने पुल पर भारी चट्टाने गिरने से टूट गया है। जिस कारण वहानों की अवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों जम्मू से मिचेल यात्रा चली हुई है।ऐसे में कई श्रद्धालु मिचेल दर्शनों के बाद पांगी के मिंधल माता मंदिर पहुंच रहे है।
Tags:
सुपर स्टोरी
New Traffic Rules: बाइक और स्कूटर चलाने वाले हो जाए सावधान ! अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान
New Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस इसके लिए 1000 से 2000 रुपए का चालान भी वसूलती है। इस नियम को जानने...