skip to content

Pangi News: मिंधल माता मंदिर के लिए हर रविवार शुरू हुई HRTC सेवाएं, यह है सयम सारणी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी कि मुख्यालय किलाड़ से हर रविवार को सुबह नौ बजे ऐतिहासिक मिंधल माता मंदिर के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू की गई है। पांगी में एचआरटीसी की सेवाएं रविवार के दिन बंर होने के कारण, मिंधल माता मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु का पैदल सफर करना पड़ता था। ऐसे में पिछले काफी समय से लोग एचआरसी की सेवा की मांग उठा रहे थे। ऐसे में एचआरटीसी सब डिपू किलाड़ प्रबंधक की ओर से बीते दिन सोमवार को अ​धिसूचना जारी की हुई है। अब हर ​रविवार केा मिंधल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यावस्था के लिए शुरू की है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने स्पेशल बस चलाने का फैसला लिया है।

यह बस किलाड़ बस अड्डे से सुबह नौ बजे मिंधल माता मंदिर के लिए जाएगी। वहीं पांगी घाटी जिर्णोद्वार कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पिछले काफी समय पांगी प्रशासन वे एचआरटीसी सब डिपो प्रबंधक से मांग उठाई हुई थी। आ​खिरकार एचआरटीसी प्रबंधक द्वारा हर रविवार को​ मिंधल माता धाम के लिए एचआरटीसी सेवाएं शुरू कर दी है।