Pangi News: पांगी: घटना सोमवार दोपहर की है। जब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए मोहिंद्र पिछले कई सालों से पांगी के एक नामी ठेकेदार सतीश शर्मा (contractor Satish Sharma) के टिप्पर का चालक था। लेकिन सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में जान चली गई। मोहिंद्र निवासी करयूनी पांगी पेश से एक चालक था। बीते दिन बजरी लेकर जब कुल्लू से पांगी के लिए रवाना हुआ था। लेकिन उसे क्या पता कि लाहुल घाटी के राहलू ढंक उसकी मौत का इंतजार कर रहा है।
मंगलवार सुबह जब मोहिंद्र की मौत की खबर लगते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ठेकेदार व पांगी प्रशासन की ओर से परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मृतक मोहिंद्र मेहनत मजदूरी करके जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहा था। उसके दो लड़कें हैं। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। मोहिंद्र अपनी पंचायत में सभी लोगों से मिलन सार शख्स था।