Chamba Pangi News: घर में चोरी करने आए चोर को महिला ने पकड़ा, खिड़की से छलांग लगाकर हुआ फरार
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ पंचायत के थमोह गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हुई है। जब एक शातिर चोर घर में चोरी करने का प्रयास किया तो महिला के साथ झड़प हो गई। यह घटना बीते दिन देर रात की है, जब घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे और महिला अकेली घर पर थी। रात के करीब 12 बजे चोर ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। लेकिन महिला की सजगता ने उसकी योजना को नाकाम कर दिया। जैसे ही महिला ने उपरले कमरे से आवाज सुनी तो वह तुरंत कमरे की ओर दौड़ी। महिला के कमरे में पहुंचते ही चोर ने उसे देख लिया और तुरंत खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन चोर जैसे की खिड़की से कूदा तो चार दिवारी का गेट नहीं खोल पाया। महिला ने मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चोर महिला को धक्का मारकर चार दिवारी पारकर भाग गया। लेकिन उसी दौरान उसकी जेब से फोन वहीं पर गिर गया।
मोबाइल में चोर के आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जो उसकी पहचान उजागर करने में पुलिस की सहायता बने हुए है। गनीमत यह रही की महिला कमरे में जल्दी पहुंच गई। नहीं तो चाेर लाखों के गहने व नगदी लेकर फरार हो जाता। इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने मंगलवार सुबह पुलिस थाना पांगी में आरोपी के मोबाइल के कवर में मिले आधार कार्ड से पहचान करवाई हुई है। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय नूतम निवासी झज्जाकोटी तहसील चुराह व जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मोबाइल के माध्यम से चोर की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।