Chamba Pangi News: पांगी की समस्याओं को लेकर जल ग्रहण भूख हड़ताल पर बैठे घाटी के दो लोग
Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी की समस्याओं को लेकर सोमवार को बीडीसी शुण सतीश राणा वह पूर्व टीएसी सदस्य वह प्रधान ग्राम पंचायत सुराल कल्याण सिंह सोमवार को आवासीय आयुक्त पांगी के कार्यालय के बाहर जल ग्रहण भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। पूर्व टीएसी सदस्य व प्रधान ग्राम पंचायत सुराल कल्याण सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार से 15 दिन पहले उन्होंने एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया था की घाटी में सर्दियों का सीजन शुरू होने वाला है। अभी तक घाटी में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है। घाटी की 30 हजार आबादी को हर दिन बिजली में लग रहे कट से परेशान होना पड़ रहा है।
इसके अलावा सर्दियों में हवाई सेवाएं शुरू न होने के कारण क्षेत्र के मरीजों समेत लोगों के जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुराल से शिमला एचआरटीसी सेवाएं सुचारू रूप न चलने से लोगों को कई स्थानों पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पांगी घाटी में मौजूदा समय में रात के समय माइनस 7 टेंपरेचर रहता है ऐसे में क्षेत्र की इन समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर दोनों सदस्य जल ग्रहण भूख हड़ताल पर बैठे हुए है। उन्होंने बताया जब तक प्रदेश सरकार हमारी इन मांगों को पूरी नहीं करती है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।