पांगी: किलाड़ बाजार फूड इंस्पेक्टर और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच बहसबाजी, फूड इंस्पेक्टर लगाया 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, देखें वीडियो वायरल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अवैध तरीके से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई हुई है। व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि फूड इंस्पेक्टर अनिल […]

पांगी: किलाड़ बाजार फूड इंस्पेक्टर और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच बहसबाजी, फूड इंस्पेक्टर लगाया 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, देखें वीडियो वायरल

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अवैध तरीके से पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई हुई है। व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा एक चिकन शॉप पर औचक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप  से रखें प्लास्टिक को जब्त किया हुआ है। फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। व्यापारी द्वारा उसका वीडियो बनाकर सोशल सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। निरीक्षण के दौरान चिकन शॉप से फूड इंस्पेक्टर द्वारा 1 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन बरामद किया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के नियम अनुसार 10000 का चालान किया गया है।

पांगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष की बीच बाजार में हुई बहसबाजी
फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार की जब किलाड़ बाजार में इस कार्रवाही को अंजाम दे रहे थे तो उसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर (Chairman Prakash Thakur) भी वहां पहुंचते हैं और व्यपारी का चालान माफ करने की गुहार लगते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चिकन व्यापारी द्वारा अवैध तरीके से रखे गए पॉलिथीन पर विभाग के नियमों अनुसार कार्रवाई की जा रही थी। जाहिर सी बात है कि पांगी में अधिकतम व्यापारी बाहरी राज्यों व जिलों से है। हालांकि इस संबंध में कई बार पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गंदगी न फैलाने को लेकर आवासीय आयुक्त पांगी को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी सार्वजनिक स्थानों पर सरेआम चिकन काटा जाता है। जिससे गंदगी फैल रही है।

वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर (Bharatiya Janata Party Mandal President Prakash Thakur) की आवाज में सुनाई दे रहा है कि फूड इंस्पेक्टर पर चिकन व्यापारी से 50000 की रिश्वत लेने का आरोप लगा रहा है। वीडियो 1 सितंबर का बताया जा रहा है, जब फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार हर महीने की तरह निरीक्षण करने के लिए किलाड़ बाजार पहुंचे है, तभी चिकन शॉप से 1 किलो 400 ग्राम पॉलिथीन बरामद किया। इस दौरान जब व्यापारी का चलन किया जा रहा था तो मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी पहुंच गए। भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा चालान माफ करने की बात कही जा रही है और एसडीएम से बात करने को लेकर भी बोल रहे है। काफी समय तक जब फूड इंस्पेक्टर के साथ हुए विवाद के बाद उन्होंने एसड़ीएम पांगी को फोन किया।

यह भी पढ़ें ||  Chamba Pangi News: लद्दाख की तरह पंगवाल समूदाय भी करेगा दिल्ली पदयात्रा : त्रिलोक ठाकुर

किस बात को लेकर हुई बहसबाजी
मिली जानकारी के अनुसार वीडियों एक सितंबर का है जब फूड इंस्पेक्टर किलाड़ बाजार में निरीक्षण कर रहे थे तो उसी दौरान एक  चिकन शॉप में पहुंचे। चिकन शॉप मालिक की अनिल कुमार के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। जिसका बाद दुकान में काम कर रहे एक युवक ने वीडिया बना लिया। हंलांकि वीडियों में यह बात स्पष्टीकरण नहीं हो पाई है कि बहस किस बात को लेकर हुई थी। जिसके बाद फूड  इं​स्पेक्टर दुकान में निरीक्षण करता है और पोलि​थिन अपने कब्जे में लेकर 10 हजार का चालन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए किलाड़ आपूर्ति विभाग मंडल पांगी के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यालय किलाड़ में चिकन शॉप चलान व सब्जी व्यापारियों की पिछले काफी समय से शिकायत आ रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने सब्जी विक्रेता समेत चिकन विक्रेताओं का चालान किया हुआ है। 

Tags:

सुपर स्टोरी

Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Emergency fund : मुसीबत में पैसों की कमी से परेशान न हों, जानिए गोल्ड लोन, एडवांस सैलरी लोन और अन्य...
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट
Best FD Rates : 1 साल की FD पर होगी बंपर कमाई, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, चेक करें लिस्ट
HAS Oshon Sharma : कौन हैं हिमाचल की लेडी HAS ओशिन शर्मा?, जिसे पहले DC ने भेजा नोटिस फिर सरकार ने किया तबादला
PNB Bank : PNB के ग्राहकों को एक अक्टूबर से लगेगा बड़ा झटका, 5 बड़े नियमों में होगा बदलाव
RBI New Guideline: RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की बड़ी गाइडलाइन, जान ले नहीं तो होगा पछतावा