Outsourced Recruitments Himachal: शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार ने शिक्षा (Education) विभाग में आउटसोर्स आधार पर 6,692 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पूरी प्रक्रिया को नैलेट (NIELIT) कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख 28 अप्रैल तय की गई है। इस भर्ती में प्री-प्राइमरी स्कूलों (Pre-Primary Schools) के लिए 6202 आया (Aaya), 124 योग शिक्षक (Yoga Teachers) और 227 स्पेशल एजुकेटर (Special Educators) शामिल हैं। वहीं भविष्य में सरकार की ओर इस न कर्मचारियों के लिए पॉलसी ला सकती है। लेकिन फिलहाल अभी इन भर्तीयों को आउटसोर्स के माध्यम से भारा जा रहा है।
योग शिक्षक और काउंसलर को कितनी मिलेगी सौलरी || Outsourced Recruitments Himachal
योग शिक्षक (Yoga Teacher) पद पर चयन होने वालों को हर महीने ₹6789 सैलरी दी जाएगी। वहीं सैलरी महीने के 2 तरीख को खाते में जामा की जाएगी। वहीं करियर गाइडेंस काउंसलर (Career Guidance Counselor) के लिए भी 124 पद रखे गए हैं। जिन्हें हर मीहने 17,068 सैलरी दी जाएगी। आया (Aaya) के पद पार्ट-टाइम (Part-time) आधार पर भरे जाएंगे और इनको ₹4,075 प्रतिमाह मिलेगा। स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) के प्राइमरी (Primary) और अपर प्राइमरी (Upper Primary) स्तर के लिए 193 पद तय किए गए हैं, जिनका मानदेय ₹16,385 होगा।

Outsourced Recruitments Himachal
सीनियर सेकेंडरी में स्पेशल एजुकेटर को कितनी मिलेगी सैलरी || Outsourced Recruitments Himachal
सेकेंडरी (Secondary) और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 34 स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) नियुक्त किए जाएंगे। इनको ₹20,469 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही अन्य विभागों में जिला प्रोग्राम मैनेजर (District Program Manager) के 12 पदों पर भर्ती होगी, जिन्हें ₹30,000 मानदेय मिलेगा। वहीं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (e-District Manager) के तीन पदों के लिए ₹32,490 का वेतन तय किया गया है। योग शिक्षक पद के लिए स्नातक डिग्री (Graduation) और योग में एक साल का डिप्लोमा अनिवार्य होगा।
काउंसलर पद के लिए जरूरी योग्यता || Outsourced Recruitments Himachal
करियर काउंसलर (Career Counselor) बनने के लिए गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा (Diploma in Guidance & Counseling) और एमए या एमएड की डिग्री जरूरी होगी। आया के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि स्थानीय पंचायत (Local Panchayat) या नगर निकाय (Municipal Body) के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्पेशल एजुकेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता || Outsourced Recruitments Himachal
प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) बनने के लिए 50% अंकों के साथ 12वीं पास और डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementary Education Special Education) अनिवार्य होगा। सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर के लिए उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) और स्पेशल एजुकेशन में बीएड (B.Ed) होना चाहिए। यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।