Himachal Weather Update || हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Weather Update ||  ​शिमला डेस्क: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले तीन  दिनों तक  भारी बारिश व बर्फबारी समेत ओलावृ​ष्टि की चेतावनी जारी  की हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ​शिमला ने इस संबंध में प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में  पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। 18 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश बारिश व तुफान की चेतावनी जारी की हुई है। इसके आलावा लाहूल, पांगी, भरमौर समें साच पास, रोहतांग में बर्फबारी होगी। 

https://fb.watch/rpDwRYL96t/

प्रदेश के प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान

  • धौलाकुआं 35.8
  • ऊना 34.4
  • बिलासपुर 34.4
  • बरठीं 33.1
  • कांगड़ा 32.4
  • मंडी 32.1
  • सुंदरनगर 32.1
  • चंबा 31.4
  • नाहन 30.8
  • सोलन 30.0
  • धर्मशाला 28.9
  • शिमला 23.5