हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र जिला सोलन (industrial area Solan district)में कुछ दिन पहले एक परफ्यूम फैक्टरी (perfume fectory) में आग लगी थी, जिसे अभी तक पीड़ित लोग भूले नहीं पाए हैं। वहीं, अब जिले के ही झाड़माजरी में एक प्राइवेट फार्मा फैक्ट्री(private Pharma fectory) में एक बड़ा हादसा सामने आया है। निकविन हेल्थ केयर फार्मा उद्योग में केमिकल लीक (chemical Leak) होने से इसमें काम करने वाले 14 कामगार बेहोश हो गए हैं। इनमें से दस कामगारों की नाजुक हालक बनी हुई है उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि बाकि 4 कामगारों का इलाज (treatment ) झाड़माजरी स्थित काठा अस्पताल में चल रहा हैं।
कर्मचारी से गिरा केमिकल का कंटेनर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सभी मजदूर सोमवार को फैक्ट्री में काम में व्यस्त थे। इसी बीच एक कर्मचारी से केमिकल का एक 20 लीटर का कंटेनर (contener) गिरने से हादसा पेश आया। कंटेनर में मिथाइल क्लोराइड केमिकल था कंटेनर गिरने के कारण लीक हो गया। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर पंखे चल रहे थे, पंखे की हवा के कारण वहां मौजूद कर्मचारी केमिकल की गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए।
पीजीआई और काठा अस्पताल में उपचाराधीन हैं सभी घायल
हादसे के तुरंत बाद उद्योग प्रबंधन द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल बद्दी (baddi hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद पीजीआई और काठा अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गैस की चपेट में आने से हुए बेहोश
बताया जा रहा है कि हादसे के समय फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कामगारों (workers ) ने मास्क पहन रखा था, मास्क पहनने के बावजूद भी वह सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। भगवान का शुक्र है कि इस समय सभी श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल हुए कामगारों में ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
लिफ्ट में झटका लगने के कारण गिरा ड्रम
उद्योग प्रबंध निदेशक धीरज गुप्ता ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ उस फैक्ट्री (factory) में दवाइयां (medicine) तैयार की जाती है। हादसे के वक्त एक कामगार केमिकल (chemical) के ड्रम को पहली से दूसरी मंजिल पर ले जा रहा था कि इस दौरान लिफ्ट(lift) में झटका लगने के कारण केमिकल का ड्रम गिर गया। उन्होंने बताया कि ड्रम में टैबलेट कोटिंग में इस्तेमाल होने वाला मेथिलीन क्लोराइड सोलवेंट कैमिकल था, जिसकी गैस से कामगार बेहोश हो गए। हालांकि, अभी सभी कामगारों की हालत ठीक है,और सभी का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कामगारों के बयान किए दर्ज
वहीं, इस हादसे की पुष्टि करते हुए एएसपी (ASP) अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने फैक्टी में काम कर रहे कामगारों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की गंभीरता (seriousness) से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच ( investigation) में किसी प्रकार की लापरवाही की बात सामने नहीं आई है। कामगारों का कहना है कि उपरली मंजिल में केमिकल ले जाते वक्त ये यह घटना घटी है। गौरतलब है कि सोलन में कई फैक्टरियां है जहां एक से बढ़कर खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल अलग अलग दवाइयां और चीजें बनाने के लिए किया जाता है ऐसे में अगर आप भी इन फैक्टरीयों में काम करते हैं तो अपना ख्याल रखे एहतियात बरतें।